Amazon Great Freedom Festival Sale में Phones और स्मार्ट TV पर मिलेगा 40% तक का डिस्काउंट, मौका न जानें दें
Advertisement
trendingNow1956173

Amazon Great Freedom Festival Sale में Phones और स्मार्ट TV पर मिलेगा 40% तक का डिस्काउंट, मौका न जानें दें

Amazon Great freedom Festival: 40 से 43 इंच स्क्रीन वाली Smart TV को 50 फीसदी तक छूट के साथ आप खरीद सकते हैं. वहीं बड़ी स्क्रीन वाली 4K TV को 60 फीसदी तक डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है. 

Amazon Great Freedom Festival Sale में Phones और स्मार्ट TV पर मिलेगा 40% तक का डिस्काउंट, मौका न जानें दें

Amazon Great freedom Festival: एक बार फिर Amazon अपने यूजर्स के लिए बड़ी Sale लेकर आ रहा है. Amazon Great freedom Festival Sale इस बार 5 अगस्त से शुरू होने वाला है. 5 दिन की ये सेल 9 अगस्त तक चलेगी. इस सेल से आप कई चीजों पर फायदा उठा सकते हैं. सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, स्मार्ट टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीद पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स SBI क्रेडिट और क्रेडिट EMI पर 10 फीसदी का डिस्काउंट उठा पाएंगे. आइए जानते हैं और क्या खास रहेगा इस Sale में.

  1. 5 अगस्त से शुरू होगा Amazon Great freedom Festival सेल
  2. स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक मिल रही छूट 
  3. जानें TV पर कितने की मिल रही छूट

TV पर भारी छूट
40 से 43 इंच स्क्रीन वाली Smart TV को 50 फीसदी तक छूट के साथ आप खरीद सकते हैं. वहीं बड़ी स्क्रीन वाली 4K TV को 60 फीसदी तक डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है. सेल में 32 इंच स्मार्ट टीवी को 12,999 रुपये की शुरुआती दाम पर खरीदने का मौका होगा. बात करें स्मार्टफोन और एक्सेसरीज की तो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इन्हें 40 फीसदी तक छूट के साथ ग्राहक ले पाएंगे.

स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक मिल रही छूट 
Amazon सेल में Tecno Pova 2 स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. यह फोन 7000mAh बैटरी और 6.95 इंच FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा OnePlus Nord 2 5G, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10T 5G, Redmi Note 10s, Mi 11x, Samsung M21 2021, Samsung M32, Samsung M42 5G, iQOO Z3 5G, iQOO 7, Tecno Camon 17 Series, Tecno Spark Go जैसे स्मार्टफोन को सेल में बिक्री के लिए रखा जाएगा. इन स्मार्टफोन की खरीद पर अधिकतम 40 फीसदी की छूट ऑफर की जा रही है.

ये भी पढ़ें, Whatsapp खोले बिना भी चुटकियों में भेज सकते हैं किसी को भी मैसेज, जानिए यह जबरदस्त Trick

इन पर भी है भारी छूट
कैमरा - 60%
ट्राईपॉड्स, रिंग लाइट - 60%
सिक्योरिटी कैमरा - 60%
इंस्टैंट पोलराइड कैमरा - शुरुआती कीमत 2999 रुपये
हेडफोन - 60%
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट - 60%
स्पीकर - 60%
लैपटॉप - 30, 000 की छूट
प्रिंटर - 30% की छूट

Trending news