मैन्युफैक्चरर Ambrane ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Stylo Boost Powerbank है. ईंट की तरह दिखने वाला यह पावरबैंक 6 बार iPhone 14 को फुल चार्ज कर सकता है. आइए जानते हैं Stylo Boost Powerbank की कीमत और फीचर्स...
Trending Photos
इंडियन एक्सेसरी मैन्युफैक्चरर Ambrane ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ हाई कैपेसिटी वाला पावर बैंक को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Stylo Boost Powerbank है. इसमें 40000mAh की लीथियम-पॉलीमर बैटरी है. जो कई डिवाइस को कई बार चार्ज करने में सक्षम है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद ईंट की तरह दिखने वाला यह पावरबैंक 6 बार iPhone 14 को फुल चार्ज कर सकता है. आइए जानते हैं Stylo Boost Powerbank की कीमत और फीचर्स...
डिवाइस को झटपट फुल चार्ज करेगा Stylo Boost Powerbank
Stylo Boost Powerbank में 65W का पीडी आउटपुट मिलता है, जो डिवाइस को झटपट चार्ज करता है. इसके साथ पावर बैंक मैकबुक प्रो जैसे टाइप-सी लैपटॉप को 2 घंटे 20 मिनट में चार्ज कर देगा. इसके अलावा 20W आउटपुट आपको 30 मिनट में iPhone या एंड्रॉइड फोन को 50 परसेंट तक चार्ज कर देगा.
Stylo Boost Powerbank
Stylo Boost Powerbank 3 आउटपुट पोर्ट के साथ आता है, जिसमें दो USB-A पोर्ट और एक USB-C पोर्ट है. यह एक बार में कई डिवाइस को चार्ज कर सकता है. 60W फास्ट चार्जिंग इनपुट पोर्ट की बदौलत पावर बैंक को जल्दी चार्ज किया जा सकता है.
Stylo Boost Powerbank Features
Stylo Boost Powerbank एक प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, इसमें मैट फिनिश मिलता है, जो काफी टिकाउ है. इसमें एक LED मिलती है, जिससे बैटरी लाइफ को ट्रैक किया जा सकता है.
Stylo Boost Powerbank Price In India
Stylo Boost Powerbank की कीमत की बात करें तो भारत में इसको 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पावर बैंक तीन कलर (ब्लू और ग्रीन) में आता है. यह पावर बैंक अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. 1 फरवरी यानी आज से इसको खरीदा जा सकता है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं