क्या गेम चेंजर होगा iPhone 17 Air? मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स जो आपने सपने में भी नहीं सोचे होंगे!
Advertisement
trendingNow12624268

क्या गेम चेंजर होगा iPhone 17 Air? मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स जो आपने सपने में भी नहीं सोचे होंगे!

iPhone 17 Air Expected Price: जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे iPhone 17 Air के बारे में अफवाहें सामने आ रही हैं. यह ऐप्पल का नया आईफोन मॉडल हो सकता है, जो इस साल लॉन्च हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इसमें क्या कुछ खास मिल सकता है. 

क्या गेम चेंजर होगा iPhone 17 Air? मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स जो आपने सपने में भी नहीं सोचे होंगे!

Apple iPhone 17 Air Expected Design: साल 2025 आए को आए एक महीना बीत गया है. जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे iPhone 17 Air के बारे में अफवाहें सामने आ रही हैं. यह ऐप्पल का नया आईफोन मॉडल हो सकता है, जो इस साल लॉन्च हो सकता है. लोग ऐप्पल के इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं. टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. खबरें आ रही हैं कि Apple सितंबर 2025 में यूजर्स के लिए एक नया iPhone ला सकती है, जिसका नाम iPhone 17 Air हो सकता है.

अफवाहों के मुताबिक इस मॉडल की सबसे खास बात इसका पतला डिजाइन होगा, शायद ये Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है. iPhone 17 Air, iPhone 17 सीरीज में Plus वेरिएंट को रिप्लेस कर सकता है, जिससे मॉडल्स की कुल संख्या चार ही रहेगी. अगर ऐसा होता है तो इससे ऐप्पल के Air लाइनअप में एक और डिवाइस जुड़ जाएगा. पहले इस लाइनअप में MacBook Air और iPad Air शामिल हैं.

iPhone 17 Air का अनुमानित डिजाइन 
iPhone 17 Air के बहुत पतला होने की उम्मीद है. इसकी मोटाई सिर्फ 6mm हो सकती है. ये iPhone 16 से भी पतला हो सकता है, जिसकी मोटाई 7.8mm है. इस पतले डिजइन को पाने के लिए Apple एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है जिसे Touch and Display Driver Integration (TDDI) कहते हैं. ये डिस्प्ले और टच लेयर्स को मिलाकर OLED पैनल की मोटाई को कम कर देता है. iPhone 17 Air में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले और 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी हो सकती है, जिससे तस्वीरें और वीडियो ज्यादा स्मूथ दिखेंगे.

यह भी पढ़ें - मार्केट हिलाने की तैयारी में Elon Musk, WhatsApp के बाद X से भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

iPhone 17 Air का कैमरा कैसा हो सकता है
कैमरे की बात करें तो iPhone 17 Air में 48MP का मेन कैमरा और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है. फ्रंट कैमरा भी अपग्रेड हो सकता है और 24MP TrueDepth कैमरा आ सकता है. जूम करने के लिए डिजिटल जूम का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे जूम करने पर तस्वीरें बेहतर दिखेंगी. आईफोन 17 एयर में A19 चिपसेट हो सकता है. इस फोन में 8GB RAM होने की उम्मीद है. इसके अलावा अफवाह हैं कि इसमें कंपनी अपना खुद का Wi-Fi चिप भी शामिल कर सकती है. 

यह भी पढ़ें - हाथ से रेत की तरह गिरे Samsung Galaxy S24 के दाम, लोगों में खरीदने की होड़, फटाफट कर लें बुक

भारत में iPhone 17 Air की अनुमानित कीमत 
iPhone 17 Air की कीमत अमेरिका में लगभग $899 हो सकती है, जो iPhone 16 Plus की कीमत (भारत में 89,900 रुपये) के बराबर है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 Air की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है. इसका प्राइस iPhone 16 Pro Max की $1,199 कीमत से भी ज्यादा हो सकता है. 

Trending news