सुबह 5 बजे Apple Store में घुसे चोर, बोरा भरकर ले गए लाख रुपये के iPhones; Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11545139

सुबह 5 बजे Apple Store में घुसे चोर, बोरा भरकर ले गए लाख रुपये के iPhones; Video हुआ वायरल

Apple Store में सुबह चोर घुस गए. उन्होंने 100,000 डॉलर (80 लाख रुपये) से अधिक मूल्य के ऐप्पल प्रोडक्ट्स की चोरी की है. यह घटना 23 जनवरी को ओहियो के बेवरक्रीक में हुई थी.

 

सुबह 5 बजे Apple Store में घुसे चोर, बोरा भरकर ले गए लाख रुपये के iPhones; Video हुआ वायरल

Apple के प्रोडक्ट्स काफी महंगे आते हैं. यूएस के ओहियो के Apple Store में सुबह चोर घुस गए. उन्होंने 100,000 डॉलर (80 लाख रुपये) से अधिक मूल्य के ऐप्पल प्रोडक्ट्स की चोरी की है. यह घटना 23 जनवरी को ओहियो के बेवरक्रीक में हुई थी. सुबह करीब 5.40 पर सीडर पार्क ड्राइव में ऐप्पल स्टोर में तीन चोर घुसने की सूचना मिली. चोर दुकान के डिस्प्ले और स्टोर रूम से सामना उड़ा ले गए. 

1 लाख डॉलर के प्रोडक्ट्स हुए चोरी

करीब 80 लाख रुपये के सामान लूटकर चोर एक मैरून फोर्ड फोकस कार से भाग निकले थे. बेवरक्रिक पुलिस विभाग बताया गया है कि चोर करीब 100,000 डॉलर के ऐप्पल प्रोडक्ट्स को ले गए.

पुलिस कर रही चोरों की तलाश

पुलिस ने तुरंत स्टोर के कर्मचारियों से चोरी हुए डिवाइस के लिए ट्रैकिंग और अलर्ट सुविधाओं को एक्टिव करने का आदेश दिया है. इसका पुलिस को बहुत फायदा मिला और पुलिस को ट्रोटवुड में फेंके गए अधिकांश सामानों को बरामद करने में मदद मिली.

खबर आते ही पुलिस एक्टिव हो गई है. लेकिन अभी तक कई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अभी संदिग्धों की तलाश में है और वो लोगों से भी जनकारी ले रही है. बेवरक्रीक में एप्पल स्टोर सेवाओं और सामानों की एक सीरीज के लिए वन-स्टॉप शॉप है. ऐसा पहली बार ऐप्पल स्टोर में नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई ऐप्पल स्टोर्स को लूटा जा चुका है. 

 

Trending news