Apple Watch: ऐप्पल वॉच ने शख्स को दिए 3000 अलर्ट! नहीं मानते तो चली जाती जान, जानिए आखिर हुआ क्या
Advertisement
trendingNow11338263

Apple Watch: ऐप्पल वॉच ने शख्स को दिए 3000 अलर्ट! नहीं मानते तो चली जाती जान, जानिए आखिर हुआ क्या

Apple Watch Saves Life: ऐप्पल वॉच (Apple Watch) को लेकर ऐसी कई खबरें आ चुकी हैं जब गैजेट की वजह से यूजर्स की जान बची है. हाल ही में एक और घटना हुई है, आइए उसके बारे में डिटेल में जानते हैं..

 

Photo Credit: AppleInsider

Apple Watch Saves Life of Man 2022: ऐप्पल (Apple) के प्रोडक्ट्स को प्रीमियम केटेगरी में रखा जाता है और ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी के गैजेट्स सामान्य फीचर्स के साथ-साथ और भी कई ऐसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं जो बाकी कंपनियों के गैजेट्स नहीं ऑफर करते हैं. ऐसा ही एक गैजेट ऐप्पल की स्मार्टवॉच, Apple Watch है. कई ऐसी खबरें सामने आ चुकी हैं जिनमें ऐप्पल वॉच की बदौलत लोगों की जान बची है. हाल ही में ऐसी ही एक घटना घटी जिसमें ऐप्पल वॉच ने अपने यूजर को तीन हजार अलर्ट दिए जिन्हें अगर उसने इग्नोर कर दिया होता तो आज वो इस दुनिया में न होता. आइए इस घटना के बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

Apple Watch ने एक बार फिर बचाई यूजर की जान 

आपको बता दें कि यूनाइटेड किंग डम (United Kingdom) में ऐप्पल वॉच (Apple Watch) की वजह से एक बार फिर एक यूजर की जान बच गई. इस स्मार्टवॉच के ECG सेंसर (Apple Watch ECG Sensor) ने यूजर को नई जिंदगी दी है. आपको बता दें कि डेविड लास्ट (David Last) नाम के एक 54-वर्षीय आदमी की यहां बात हो रही है और इन्हें ये वॉच उनकी पत्नी ने गिफ्ट की थी. 

ऐप्पल वॉच ने शख्स को दिए 3000 अलर्ट!

खास बात यह है कि ऐप्पल वॉच के ECG सेंसर ने डिटेक्ट कर लिया था कि शख्स की हार्ट रेट अबनॉर्मल है और इस बात का अलर्ट वॉच ने यूजर को एक या दो बार नहीं बल्कि तीन हजार बार दिया. रिपोर्ट के हिसाब से ऐप्पल वॉच की मदद से डेविड लास्ट को पता चला कि कई बार उनका हार्ट रेट 30 बीट प्रति मिनट पर भी गिर जा रहा है जबकि नॉर्मल हार्ट बीट 60-100 प्रति मिनट होनी चाहिए.

अलर्ट नहीं सुनते तो चली जाती जान 

इन अलर्ट्स की ही वजह से डेविड लास्ट ने अपनी पत्नी के कहने पर ECG और MRI जैसे सभी जरूरी टेस्ट कराए जिनकी रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ कि डेविड लास्ट को मैसिव हार्ट ब्लॉकेज था और डॉक्टर ने उन्हें तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी. सर्जरी के बाद पेसमेकर इंस्टॉल किया गया और ऐप्पल वॉच की वजह से ही डेविड लास्ट की जान बच गई. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news