Apple Watch से जुड़ा एक नया वाक्य हाल ही में सामने आया है जिसमें ऐप्पल (Apple) के इस गैजेट ने एक महिला उसे की जान बचाई है. कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर्स ने भी यह बात कही कि अगर ये स्मार्टवॉच न होती तो वो महिला शायद आज इस दुनिया में न होती. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ..
Trending Photos
Apple Watch Saves Life Detects Tumour: पिछले कुछ सालों में ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ने यूजर्स की जान बचाई है. इनमें सबसे ज्यादा नाम स्मार्टफोन ब्रांड ऐप्पल (Apple) के गैजेट्स के हैं जिन्होंने अपने शानदार फीचर्स से यूजर्स की जिंदगी को बचाया है. हाल ही में, एक और मामला सामने आया है जिसमें ऐप्पल की स्मार्टवॉच, Apple Watch ने एक महिला को मरने से बचाया है और इस बारे में डॉक्टर्स ने खुद कहा है कि अगर ये वॉच न होती तो शायद महिला आज दुनिया में न होती. आइए जानते हैं कि किस तरह वॉच ने अपने यूजर को एक नई जिंदगी दी है..
Apple Watch ने बचाई महिला की जान
आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जिससे Apple Watch की बदौलत महिला की जान जाने से बच गई. CBS Boston की एक रिपोर्ट के मुताबिक 67-वर्षीय एक महिला, Kim Durkee Apple Watch का इस्तेमाल करती हैं. इस महिला की स्मार्टवॉच ने उन्हें कई बार एक जानलेवा ट्यूमर के बारे में सतर्क किया और यह भी बताया कि उनका दिल एट्रीअल फाइब्रिलेशन (Atrial Fibrillation- AFib) में है. AFib का मतलब यह हुआ कि महिला की दिल की धड़कनें रेग्युलर नहीं थीं.
महिला ने किया कुछ ऐसा
तीन दिन तक जब Kim को Apple Watch की तरफ से इर्रेग्युलर हार्ट बीट को लेकर चेतावनी वाले मैसेज आए तो उन्होंने यह फैसला किया कि उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी रूम में जाना चाहिए. अगर डॉक्टर ने चेकअप के बाद उनसे कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं तो वो Apple Watch को फेंक देंगी लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो टेस्ट कराकर अपना इलाज करवा लेंगी.
डॉक्टर ने कही ये बात
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब डॉक्टरों ने का चेकअप और टेस्ट्स किए तो उन्हें पता चला कि Kim को Myxoma है, जो एक रेयर टीमर है. ये जानलेवा ट्यूमर तेजी से बढ़ता है और खून के बहाव को रीस्ट्रिक्ट कर सकता है जिससे हार्ट अटैक हो सकता है. आपको बता दें कि चेकअप के बाद Kim Durkee को पांच घंटों की ओपन हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा जिसके बाद 4cm का ट्यूमर उनके अंदर से हटाया गया. डॉक्टर्स ने इस बात को माना कि अगर Kim Durkee को उनकी Apple Watch ने चेतावनी न दी होती तो वो मर चुकी होतीं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.