Apple Watch को लेकर एक और खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को जमीन में जिंदा दफन कर दिया और फिर ऐप्पल वॉच ने कुछ ऐसा किया जिसपर आपको विश्वास भी नहीं होगा..
Trending Photos
Apple Watch Saves Life: ऐप्पल (Apple) एक बेहद लोकप्रिय और प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स को दुनियाभर में पसंद किया जाता है आउट खरीदा भी जा रहा है. इन महंगे गैजेट्स में कई सारे अनोखे फीचर्स आते हैं जो आमतौर पर किसी और कंपनी के डिवाइसेज में नहीं मिलते हैं. बता दें कि ऐसा ही एक गैजेट ऐप्पल वॉच (Apple Watch) है. इस गैजेट की मदद से कई लोगों की जान बची है. हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसमें एक पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जिंदा दफन कर दिया और फिर ऐप्पल वॉच ने कुछ ऐसा किया कि आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो जाएगा..
पति ने गुस्से में आकर पत्नी को जमीन में जिंदा दफना दिया
DailyMail की एक रिपोर्ट के मुताबिक 42-वर्षीय महिला Young Sook An को Seattle से 60 मील दूर एक शहर में उनके पति ने गुस्से में आकर जिंदा गाड़ दिया. इस महिला को उनके पति ने चाकू मारा और फिर मुंह पर टेप लगाकर उन्हें जमीन में गाड़ दिया. इस महिला ने अपनी जान ऐप्पल वॉच (Apple Watch) की बदौलत बचा ली.
Apple Watch ने जो किया उसपर आपको भी नहीं होगा यकीन
रिपोर्ट के हिसाब से जब Young Sook An को उनके पति ने दफना दिया तो खुद को बचाने के लिये उन्होंने अपनी ऐप्पल वॉच का इस्तेमाल किया. किसी तरह उन्होंने खुद को जमीन के अंदर से निकाल लिया जिसके बाद ऐप्पल वॉच की मदद से उन्होंने 911 डायल किया और खुद को रेस्क्यू करवाया. जैसे ही उन्हें पुलिस मिली, उन्होंने कहा कि मेरे पति मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने जब इस महिला को बचाया तो उन्होंने बताया कि महिला की हालत काफी खराब थी, उनकी गर्दन और गले, चेहरे और पैरों पर डक्ट टेप लगा था और बालों में गंदगी थी. ऐप्पल वॉच ने उनकी 20-साल की बेटी को एक इमरजेंसी नोटिफिकोशन भी भेजा लेकिन पति को घड़ी के बारे में पता चल गया और उन्होंने उसपर हथौड़ा चला दिया था.
बता दें कि पहले भी कई ऐसे वाकये सामने आए हैं, जहां ऐप्पल वॉच ने लोगों की जान बचाई है. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि 12-साल की लड़की के कैंसर को ऐप्पल वॉच के जरिए डिटेक्ट किया गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.