Bhai Dooj 2022: WhatsApp और Facebook पर अलग अंदाज में करें भाई दूज Wish, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Advertisement

Bhai Dooj 2022: WhatsApp और Facebook पर अलग अंदाज में करें भाई दूज Wish, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Bhai Dooj 2022 whatsapp stickers: अगर आप भाई या बहन से दूर रह रहे हैं और उनको भाई दूज पर विश करना चाहते हैं तो आपके लिए कूल आइडिया लेकर आए हैं. आप अलग अंदाज में अपने भाई-बहन को भाई दूज पर विश कर सकते हैं.

 

Bhai Dooj 2022: WhatsApp और Facebook पर अलग अंदाज में करें भाई दूज Wish, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Bhai Dooj 2022 आज है. जो लोग अपने भाई-बहनों से दूर रह रहे हैं और इस भाई दूज को पूरा नहीं कर पाएंगे, वे वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेज सकते हैं. ऐप कुछ शानदार स्टिकर भी प्रदान करता है. सभी मैसेजिंग ऐप में वॉट्सएप इंस्टेंट मैसेज, विश और ग्रीटिंग्स भेजने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यहां, आप अच्छे और दिलचस्प स्टिकर और जीआईएफ के रूप में शुभकामनाएं भेज सकते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि इन हैप्पी भाई दूज स्टिकर को कहां से डाउनलोड किया जाए और उन्हें वॉट्सएप पर कैसे भेजा जाए, तो यहां आपको हम पूरा प्रोसेस बताएंगे. नीचे देखें कि हैप्पी भाई दूज वॉट्सएप स्टिकर कैसे भेजें.

हैप्पी भाई दूज स्टिकर या GIF कहां से प्राप्त करें?

आप चैट में ही इमोटिकॉन्स टैब के अंतर्गत GIF ढूंढ सकते हैं और अपने भाई-बहनों को भेजने के लिए GIF खोज सकते हैं. हालांकि स्टिकर्स लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर पैक डाउनलोड करने होंगे. बस Google Play Store पर जाएं और 'भाई दूज स्टिकर्स' खोजें. पॉप अप होने वाले कई ऐप्स में से कोई एक इंस्टॉल करें और स्टिकर पैक को अपने वॉट्सएप एप्लिकेशन में जोड़ें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को पढ़ें.

वॉट्सएप पर हैप्पी भाई दूज स्टिकर कैसे भेजें?

स्टेप 1: एक वॉट्सएप चैट खोलें जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
स्टेप 2: चैट बॉक्स पर उपलब्ध स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब, GIF आइकन के बगल में स्थित स्टिकर आइकन पर टैप करें और स्टिकर पैनल के अंदर '+' साइन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नीचे स्क्रॉल करें और 'गेट मोर स्टिकर्स' ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपको WAStickerApps खोज शब्द के साथ Google Play Store पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.
स्टेप 6: अब, हैप्पी भाई दूज सर्च करें और स्टिकर्स को डाउनलोड करें.
स्टेप 7: इसे वॉट्सएप में जोड़ें और आपको वॉट्सएप के माई स्टिकर्स टैब के अंदर पैक में सभी स्टिकर दिखाई देंगे.
स्टेप 8: चुनें और अपने भाई-बहन को स्टिकर के जरिए विश भेज सकते हैं.

आप चाहें तो बाद में भाई दूज स्टिकर गैलरी से छुटकारा पाने के लिए अपने फोन से थर्ड-पार्टी ऐप को हटा सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news