नई दिल्ली: भारती एयरटेल (Airtel) ने तेजी दिखाते हुए लक्ष्यद्वीप में 4G सेवा शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में 4जी सेवा शुरू करने वाली यह पहली टेलीकॉम कंपनी है. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और CEO (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल वित्तल ने कहा, ‘‘लक्षद्वीप में 4जी सेवा शुरू करने वाली पहली कंपनी बनने पर हमें बहुत खुशी है. यह क्षेत्र अब तक तेज गति इंटरनेट सेवा से नहीं जुड़ा था. इसके बाद एयरटेल 4जी सेवा अब देश के सुदूरतम कोने में उपलब्ध है.’’ कंपनी ने बताया कि उसकी 4जी सेवाएं अगत्ती, बंगाराम और कवरत्ती द्वीपों पर उपलब्ध होगीं. दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने इसके लिए एयरटेल को बधाई दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Airtel ने लॉन्च किया 597 रुपये का शानदार प्रीपेड प्लान, जानें क्या है खास


4G सेवा शुरू हो जाने के बाद यहां के लोगों को तेज इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. वे भी अब वीडियो स्ट्रीमिंग और तेज डाउनलोड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर होंगे. यहां हर साल अच्छी संख्या में सैलानी प्राकृतिक खूबसूरती देखने पहुंचते हैं.


(इनपुट-एजेंसी से भी)