Airtel ने दिया यूजर्स को झटका! अचानक लिस्ट से हटाए दो प्रीपेड प्लान्स, अब करना होगा ज्यादा खर्चा
Advertisement
trendingNow12151353

Airtel ने दिया यूजर्स को झटका! अचानक लिस्ट से हटाए दो प्रीपेड प्लान्स, अब करना होगा ज्यादा खर्चा

Airtel ने Prepaid Plans की लिस्ट से 118 रुपये और 289 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है. कंपनी ने चुपचाप इन प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं और अब आपको उतने ही फायदे के लिए 129 रुपये और 329 रुपये चुकाने होंगे. 

 

Airtel ने दिया यूजर्स को झटका! अचानक लिस्ट से हटाए दो प्रीपेड प्लान्स, अब करना होगा ज्यादा खर्चा

एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान्स (Airtel Prepaid Plans) की लिस्ट से 118 रुपये और 289 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है. कंपनी ने चुपचाप इन प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं और अब आपको उतने ही फायदे के लिए 129 रुपये और 329 रुपये चुकाने होंगे. 129 रुपये वाला प्लान सिर्फ डाटा बूस्टर है, जबकि 329 रुपये वाला प्लान 35 दिन की वैधता वाला है. आइए जानते हैं डिटेल में...

एयरटेल का 118 रुपये वाला प्लान हुआ 129 रुपये का

एयरटेल का 118 रुपये वाला प्लान अब 129 रुपये का हो गया है. इस प्लान में आपको 12GB डाटा मिलता है जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये डाटा आपके पहले से मौजूद एयरटेल प्लान की वैधता के साथ ही खत्म होगा. ध्यान दें कि इस प्लान में सिर्फ डाटा मिलता है, कोई दूसरी सुविधा नहीं है. कीमत बढ़ने से अब हर GB डाटा की कीमत थोड़ी बढ़ गई है, जो पहले 9.83 रुपये प्रति GB थी, अब 10.75 रुपये प्रति GB हो गई है.

एयरटेल का 289 रुपये वाला प्लान अब 329 रुपये का

एयरटेल का 289 रुपये वाला प्लान अब 329 रुपये का हो गया है. इस प्लान की कीमत पहले 289 रुपये थी, लेकिन अब बढ़ाकर 329 रुपये कर दी गई है. इस प्लान में आपको 35 दिन की वैधता मिलती है, साथ ही 4GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा आपको फ्री में Airtel Thanks के फायदे भी मिलते हैं, जैसे Apollo 24X7 Circle का सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music तक पहुंच. हालांकि कीमत 289 रुपये से बढ़ाकर 329 रुपये कर दी गई है, लेकिन रोजाना के इस्तेमाल का खर्च थोड़ा ही बढ़ा है, जो पहले 8.25 रुपये प्रतिदिन था, अब 9.4 रुपये हो गया है.

एयरटेल ने पहले भी अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं. पिछले साल कंपनी ने कई राज्यों में अपना सबसे सस्ता 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया था, जिससे उनकी बाकी प्लान्स की कीमतें करीब 57% बढ़ गई थीं. 

TAGS

Trending news