BSNL के इस Plan के आगे Jio के Plans भी फेल! 7 रुपये से कम में रोज 2GB डेटा, Free Calling और इतना कुछ
Advertisement
trendingNow12480215

BSNL के इस Plan के आगे Jio के Plans भी फेल! 7 रुपये से कम में रोज 2GB डेटा, Free Calling और इतना कुछ

BSNL प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला कर रहा है. इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान बहुत महंगे हैं लेकिन BSNL के रिचार्ज बहुत सस्ते हैं. BSNL का एक रिचार्ज प्लान 395 दिनों के लिए है और इसमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे फ्री कॉलिंग और डेटा.

 

BSNL के इस Plan के आगे Jio के Plans भी फेल! 7 रुपये से कम में रोज 2GB डेटा, Free Calling और इतना कुछ

BSNL ने देश के बहुत सारे शहरों में अपना 4G नेटवर्क शुरू कर दिया है और अब जल्द ही 5G भी लाने वाला है. प्राइवेट कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने अपना नेटवर्क महंगा कर दिया है इसलिए बहुत सारे लोग BSNL में आ गए हैं क्योंकि BSNL के रिचार्ज बहुत सस्ते हैं. BSNL के रिचार्ज देश में सबसे सस्ते हैं. कंपनी अपने सर्विस को भी अच्छा बनाने की कोशिश कर रही है और उन्होंने हजारों नए टावर्स लगाए हैं.

BSNL का 365 दिन वाला प्लान

BSNL प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला कर रहा है. इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान बहुत महंगे हैं लेकिन BSNL के रिचार्ज बहुत सस्ते हैं. BSNL का एक रिचार्ज प्लान 395 दिनों के लिए है और इसमें बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे फ्री कॉलिंग और डेटा.
 
BSNL Rs 2399 Plan Details

BSNL का 395 दिनों वाला प्लान 2,399 रुपये का है. अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको रोजाना 6.57 रुपये खर्च करना पड़ेगा. इस प्लान में आपको बिना लिमिट कॉल करने के लिए मिलेगा और रोजाना 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट भी मिलेगा. अगर आप 2GB खत्म कर देते हैं तो 40 kbps की स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं. इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे. इस प्लान में आपको कई और भी फायदे मिलेंगे जैसे हार्डी गेम्स, अरेना गेम्स, ज़िंग म्यूज़िक, वॉव एंटरटेनमेंट और BSNL ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन.

Jio का 365 दिन वाला प्लान

Jio का यह प्लान 3,599 रुपये का है और इसमें रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. अगर आप 2.5GB खत्म कर देते हैं तो आपको 5G डेटा भी मिलेगा और इसके लिए आपको कोई extra पैसा नहीं देना होगा. इसके अलावा आपको रोजाना 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे और आप बिना किसी extra चार्ज के पूरे देश में कॉल कर सकते हैं. यह प्लान BSNL के प्लान से ज्यादा महंगा है. लेकिन BSNL का 4G अभी भी हर शहर में नहीं मिला है और 5G का भी ट्रायल चल रहा है. इसलिए Jio का सर्विस BSNL से बहुत अच्छा है.

TAGS

Trending news