ये Website बताएगी आपके नाम से कितने फर्जी Sim Card हैं एक्टिव, तुरंत की करवा सकते हैं इन्हें ब्लॉक
Advertisement
trendingNow11414642

ये Website बताएगी आपके नाम से कितने फर्जी Sim Card हैं एक्टिव, तुरंत की करवा सकते हैं इन्हें ब्लॉक

Fraud Sim: अगर आपको लग रहा है कि आपके नाम पर कई सिम कार्ड एक्टिवेट हैं तो आप उनके बारे में पता लगा सकते हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद भी करवा सकते हैं, ऐसा बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन जाकर किया जा सकता है. 

ये Website बताएगी आपके नाम से कितने फर्जी Sim Card हैं एक्टिव, तुरंत की करवा सकते हैं इन्हें ब्लॉक

Block Fraud Sim: कुछ रिटेलर्स एक ही शख्स की आईडी पर कई फर्जी सिम कार्ड एक्टिव कर देते हैं ऐसे में जिस व्यक्ति की आईडी होती है उसे इस बात की जानकारी भी नहीं होती है. ऐसे में अगर फ्रॉड सिम का इस्तेमाल किसी गलत काम में किया जाता है तो जिस व्यक्ति की आईडी का इस्तेमाल होता है उसी पर शक की सूई चली जाती है और उसे कानूनी चक्करों से गुजरना पड़ता है. ऐसा आपके साथ ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने नाम पर चल रहे फर्जी सिम बंद करवा सकते हैं.  

ये वेबसाइट करेगी आपको मदद 

भारतीय टेलिकॉम विभाग ने एक खास पोर्टल लॉन्‍च कर दिया है. इसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट हैं, अगर आपकी जानकारी के बगैर कोई दूसरा सिम कार्ड आपकी आईडी पर जारी किया गया है तो आप इसे ब्‍लॉक करा सकते हैं. सरकारी गाइंडलाइंस के मुताबिक, एक शख्स 9 मोबाइल कनेक्‍शन ले सकता है. हालांकि चुनिंदा व्यक्तियों के अलावा कोई इतने सिम अपने नाम से जारी नहीं करवाता है.

ऐसे चेक करें कितने सिम हैं आपके नाम पर रजिस्टर 

सबसे पहले (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/alert.php) पोर्टल पर लॉगिन करें. 
इसके बाद अपना नंबर दर्ज करें और OTP को पोर्टल पर मेंशन करें.
अब आपको एक्टिव कनेक्‍शनंस के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी.
यहां पर यूजर ऐसे नंबर ब्‍लॉक करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो. 
रिक्‍वेस्‍ट करने के बाद विभाग की ओर से एक टिकट आईडी भेजा जाएगा ताकि आप इसे ट्रैक कर सकें.
कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.

Trending news