ये 'डील ऑफ द डे' ऑफर है जबरदस्त! 20 हजार रुपये से कम में खरीदें Dell का लेटेस्ट Laptop
Advertisement
trendingNow11045497

ये 'डील ऑफ द डे' ऑफर है जबरदस्त! 20 हजार रुपये से कम में खरीदें Dell का लेटेस्ट Laptop

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर हर तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं और इन्हें आप यहां से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. आज हम Dell के एक Laptop पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बात कर रहे हैं जिसके मुताबिक आप इस लैपटॉप को केवल 17 हजार रुपये में घर लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे..

Dell 14 (2021) Core i3-1005G1 Thin and Light Laptop | Photo Credit: Dell

नई दिल्ली. देश के प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, अमेजन (Amazon) के पास अपने यूजर्स के लिए समय समय पर कई सारे ऑफर्स और डील्स लेकर आता रहता है. अमेजन के ‘डील ऑफ द डे’ (Deal of the Day) ऑफर्स में आज Dell का एक लैपटॉप केवल 17 हजार रुपये में मिल सकता है. आइए जानते हैं कैसे..

  1. अमेजन से सस्ते में खरीदें लैपटॉप
  2. डेल के लैपटॉप को ऐसे लें 17 हजार रुपये में
  3. यहां जानें पूरा ऑफर

17 हजार रुपये में ऐसे खरीदें Dell का Laptop

हम इस डील में Dell 14 (2021) Core i3-1005G1 Thin and Light Laptop की बात कर रहे हैं. मार्केट में इस लैपटॉप की कीमत 41,586 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 9% की छूट के बाद 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसका पेमेंट एचएसबीसी कैशबैक कार्ड से करते हैं तो आपको 5% यानी 1,900 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस तरह आप लैपटॉप को 36,090 रुपये में खरीद पाएंगे. साथ ही, अमेजन के कूपन डिस्काउंट से आप 222 रुपये और बचा सकते हैं जिसके बाद इस लैपटॉप की कीमत 35,868 रुपये हो जाएगी.

एक्सचेंज ऑफर से करें और बचत

आपको बता दें कि डेल के इस लैपटॉप की डील में अमेजन आपको एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. अगर आप इस लैपटॉप को अपने पुराने लैपटॉप के बदले में खरीदते हैं तो आप 18,550 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस एक्सचेंज ऑफर का अगर आपको पूरा लाभ मिलता है तो आपके लिए लैपटॉप की कीमत 35,868 रुपये से कम होकर 17,318 रुपये हो जाएगी.

इस लैपटॉप के फीचर्स

डेल का यह लैपटॉप 4GB RAM, 1TB एचडीडी और 256GB एसडीडी के साथ आता है. यह एक बेहद हल्का और पतला लैपटॉप है और 14-इंच के एफएचडी एजी बैकलिट एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है. इसकी बैटरी की बात करें तो कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करणए पर यह लैपटॉप ड्स घंटों तक चल सकता है.

Trending news