Trending Photos
टेलीकॉम विभाग ने फिर से फर्जी कॉलों को रोकने के लिए कदम उठाए हैं. हाल ही में, उन्होंने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए, जिनका इस्तेमाल फर्जी कॉल करने के लिए हो रहा था. देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए, टेलीकॉम विभाग और TRAI दोनों ने फर्जी कॉलों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है. TRAI ने पिछले महीने एक नई नीति बनाई है, जिससे अब ऑपरेटर खुद ही मार्केटिंग और फर्जी कॉलों को रोक सकते हैं. इससे अब व्हाइटलिस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
संचार विभाग का एक्शन
संचार विभाग के मुताबिक, हर दिन लगभग 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स रोक दी जा रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने फर्जी कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने इन फर्जी कॉल करने वाले लगभग 14 से 15 लाख मोबाइल फोन का पता लगाया है. लोगों की शिकायतों पर, विभाग ने तुरंत कार्रवाई की है और पिछले पांच दिनों में लगभग 7 करोड़ कॉल्स को रोक दिया है.
1.35 crore spoof calls blocked
1.77 crore mobile numbers engaged in frauds, disconnected
14-15 lakh mobile phones traced #SafeDigitalIndia pic.twitter.com/n3ERSfv5nw
— DoT India (@DoT_India) November 10, 2024
चोरी हुए मोबाइल नंबर किए बंद
टेलीकॉम विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए हैं, जिनका इस्तेमाल पैसों से जुड़ी धोखाधड़ी में हो रहा था. इसके साथ ही, 14 से 15 लाख चोरी हुए मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए गए हैं. विभाग ने कहा है कि यह उनके अभियान की शुरुआत है. हालांकि तकनीक ने हमारे जीवन को बहुत फायदा पहुंचाया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका गलत इस्तेमाल भी किया है, इसलिए एक नियम बनाने वाली व्यवस्था बनाई गई है.
पहले भी ले चुके हैं एक्शन
यह पहली बार नहीं है जब टेलीकॉम विभाग ने फर्जी कॉल करने वालों को रोका है; पहले भी उन्होंने लाखों सिम कार्ड बंद किए हैं. यूजर्स को मिलने वाली फर्जी कॉलों को रोकने के लिए अब नए नियम बनाए गए हैं. अब से, कॉलर्स को सिर्फ व्हाइटलिस्टेड टेलीमार्केटिंग कॉल ही मिलेंगी.