कोरोना काल में कब आपको किस तरह से Cyber Crime का शिकार होना पड़े इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसलिए अपनी तरफ से सतर्क रहें साथ ही समय-समय पर सरकार भी आपको सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना काल में कब आपको किस तरह से Cyber Crime का शिकार होना पड़े इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसलिए अपनी तरफ से सतर्क रहें साथ ही समय-समय पर सरकार भी आपको सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी करती रहती है. हाल ही में Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को लेकर सरकार ने चेतावनी जारी की है.
Social Media साइट पर न करें पोस्ट
सरकार ने कहा है Covid-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन पोस्ट ना करें. इस सर्टिफिकेट में आपकी पर्सनल डिटेल्स जैसे नेम, ऐज, जेंडर शामिल होते हैं. इस डिटेल्स का यूज करके फ्रॉडस्टर्स आपके के साथ चीट कर सकते हैं.
दोनों डोज लेने के बाद सरकार की ओर से वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट दिया जाता है. इसमें आपके वैक्सीन डोज के अलावा अन्य जानकारियां भी होती है. इस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट का भविष्य में इंटरनेशनल ट्रैवलिंग जैसे कई चीजों में काम आ सकता है. इसे CoWin की वेबासइट या Aarogya Setu ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है.
Beware of sharing #vaccination certificate on social media: pic.twitter.com/Tt9vJZj2YK
— Cyber Dost (@Cyberdost) May 25, 2021
Cyber Dost ने किया ट्वीट
इस ट्वीट को ऑफिशियल ट्विटर हैंडल Cyber Dost ने ट्वीट किया है. Cyber Dost ट्विटर हैंडल को भारत सरकार का गृह मंत्रालय मैनेज करता है.
ये भी पढ़ें, Jio Phone: यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे, शानदार अपडेट के आपका पुराना फोन हो जाएगा बिल्कुल नया
किसी भी तरह की जानकारी देने से बचें
वैक्सीन सर्टिफिकेट ही नहीं किसी भी प्रकार की जानकारी social Media पर डानले से बचें. ये हर तरह से घातक साबित हो सकता है.