Smartphone होने के बावजूद सस्ते वाले Dumbphone खरीद रहे ग्राहक! जानें क्यों बढ़ रही इनकी डिमांड
Advertisement

Smartphone होने के बावजूद सस्ते वाले Dumbphone खरीद रहे ग्राहक! जानें क्यों बढ़ रही इनकी डिमांड

Dumbphone Demand: Dumbphone मार्केट का लेटेस्ट ट्रेंड बन गया है और इसकी बिक्री जोरदार तरीके से बढ़ रही है, इस फोन की डिमांड क्यों बढ़ रही है इस बात पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है.

Smartphone होने के बावजूद सस्ते वाले Dumbphone खरीद रहे ग्राहक! जानें क्यों बढ़ रही इनकी डिमांड

Feature phone Demand: भारत में एक नया चलन बढ़ रहा है जिसे लेकर लोगों में हैरानी भी और लोग कंफ्यूज भी हो रहा है. दरअसल भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन के साथ-साथ एक और फोन है जिसकी डिमांड इतनी तेजी से बढ़ रही है लोगों को अंदाजा भी नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं डंब फोन की, जिसे खरीदने के लिए लोग उतावले नजर आ रहे हैं जबकि इस फोन में स्मार्टफोन की तुलना में बेहद कम फीचर्स होते हैं यहां तक कि इसमें उस जमाने की फीचर्स है जब मार्केट में स्मार्टफोन आए भी नहीं थे. इस फोन को आखिर इतना क्यों पसंद किया जा रहा है और इसकी डिमांड धड़ल्ले से क्यों बढ़ रही है आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

आखिर क्या है डंब फोन

दरअसल जिसे हम डंब फोन के नाम से जान रहे हैं वह असल में फीचर फोन है जो आज से तकरीबन 10 साल पहले हर घर में इस्तेमाल किया जाता था. फिर लोग इसे इतनी बेताबी के साथ क्यों खरीद रहे हैं यही बात सबको हैरान कर रही है तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री बढ़ने के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल स्मार्टफोन की वजह से कई बार लोग इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि उन्हें समय ही नहीं मिलता है और यह उनकी दिनचर्या को खराब कर देता है, इसी बात को मद्देनजर रखते हुए लोग अब ऐसा फोन खरीदने पर जोर दे रहे हैं जिसमें कॉलिंग और मैसेजिंग हो सके और इसे बार-बार चार्ज ना करना पड़े, ऐसा करने के लिए फीचर फोन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं क्योंकि इनमें वह सभी खूबियां है जो ऊपर हमने आपको बताई.

क्या है इसकी खासियत

डंब फोन की खासियत की बात करें तो यह बेहद ही साधारण सा दिखने वाला फोन रखता है जिसकी बॉडी काफी ज्यादा मजबूत रहती है क्योंकि इसे तैयार करने के लिए हाई ग्रेड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्लास्टिक इतनी ज्यादा मजबूत और फ्लैक्सिबल होती है कि अगर कई मंजिला इमारत से फोन को नीचे गिरा दिया जाए तब भी यह टूटता नहीं है बल्कि डिस्मेंटल हो जाता है. ऐसे में अगर आप एडवेंचर पर जा रहे हो या अपने बच्चे को फोन ले रहे हैं तो आपको फोन डैमेज होने के बारे में फिक्र करने की भी जरूरत नहीं. इस फोन की एक और बड़ी खासियत है इसकी बैटरी जिसे एक बार चार्ज करने के बाद आप अगर फोन को हफ्तों तक चार्ज ना करें फिर भी कोई असर नहीं पड़ता है ऑडियो चलती ही रहती है. इस फोन में एक और बड़ी खासियत है जो लोगों को अपनी तरफ खींच रही है और भाई यह है कि इसकी कीमत ₹800 से शुरू होती है और ग्राहक इसे बिना जेब पर बोझ डाले आसानी से खरीद सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news