Facebook: 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का Data हो गया Leak, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट
Advertisement
trendingNow1878379

Facebook: 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का Data हो गया Leak, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

जानकारी के अनुसार हैकर्स ने अमेरिका और इंग्लैंड के यूजर्स को सबसे ज्यादा निशाना बनाया है. अमेरिका के 32 मिलियन (लगभग 3.20 करोड़) यूजर्स और इंग्लैंड के 11 मिलियन (लगभग 1.10 करोड़) यूजर्स को निशाना बनाया गया है. 

Facebook: 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का Data हो गया Leak, फटाफट चेक करें अपना अकाउंट

नई दिल्ली: यूजर्स का डेटा अब कहीं भी सुरक्षित नहीं है. खबर आ रही है कि फेसबुक के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. सबसे खतरनाक बात ये है कि इस डेटा का इस्तेमाल यूजर्स के बैंक खातों में सेंधमारी के लिए हो सकता है. भारत में फेसबुक (Facebook) यूज करने वाले यूजर्स का भी डेटा लीक (Data Leak) हुआ है.

  1. Facebook से करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक
  2. भारत समेत दुनिया के 106 देशों के यूजर्स प्रभावित
  3. जानें क्या है खतरा

53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक दुनियाभर के 533 मिलियन (लगभग 53.3 करोड़) यूजर्स के डेटा लीक हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार लगभग 106 देशों के फेसबुक यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. साइबर क्राइम इंटेलीजेंस कंपनी हडसन रॉक के Chief Technical Officer एलन गैल के अनुसार फेसबुक के 533,000,000 यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. जानकारी देने के लिए एलन ने एक ट्वीट भी किया है.

 

भारत के 60 लाख फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक
जानकारी के मुताबिक भारत में फेसबुक यूज करने वाले लगभग 6 मिलियन (लगभग 60 लाख) यूजर्स का भी डेटा लीक हो गया है.

कौन सी जानकारियां लीक
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक यूज करने वाले लोगों का फोन नंबर, फेसबुक आईडी, लोकेशन, जन्मदिन और पूरा नाम लीक हो गया है. यहां तक की लोगों का ईमेल एड्रेस भी लीक हुआ है. 

ये भी पढ़ें: BSNL यूजर्स के लिए Good News! New Recharge में मिल रहा 2GB Data, कीमत 200 रुपये से भी कम

 

मेरिका और इंग्लैड के यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित
जानकारी के अनुसार हैकर्स ने अमेरिका और इंग्लैंड के यूजर्स को सबसे ज्यादा निशाना बनाया है. अमेरिका के 32 मिलियन (लगभग 3.20 करोड़) यूजर्स और इंग्लैंड के 11 मिलियन (लगभग 1.10 करोड़) यूजर्स को निशाना बनाया गया है. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक फेसबुक की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

VIDEO

Trending news