Facebook Messenger से जुड़े 3 नए फीचर, अब कर पाएंगे Payment
Advertisement
trendingNow1918764

Facebook Messenger से जुड़े 3 नए फीचर, अब कर पाएंगे Payment

Facebook Messenger इस्तेमाल करने वालों को अब 3 नए फीचर मिलेंगे. इन फीचर्स में QR कोड के साथ पेमेंट, क्विक रिप्लाई बार और नई चैट थीम्स को शामिल किया गया हैं. इससे Facebook Messenger यूज करना और भी मजदार हो जाएगा.

Facebook Messenger से जुड़े 3 नए फीचर, अब कर पाएंगे Payment

नई दिल्ली: Facebook Messenger इस्तेमाल करने वालों को अब 3 नए फीचर मिलेंगे. इन फीचर्स में QR कोड के साथ पेमेंट, क्विक रिप्लाई बार और नई चैट थीम्स को शामिल किया गया हैं. इससे Facebook Messenger यूज करना और भी मजदार हो जाएगा. आइए जानते हैं ये तीनों फीचर काम कैसे करेंगे.

QR कोड और पेमेंट लिंक
अमेरिका में फेसबुक मैसेंजर से पेमेंट भेजने की सुविधा को पहले ही चालू कर दिया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर अपने मैसेंजर से QR कोड को स्कैन करके किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को फेसबुक या किसी नए ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी, और ना ही पेमेंट करते वक्त किसी कॉन्टैक्ट को ऐड करना होगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मैसेंजर सेटिंग में फेसबुक पे के जरिये अपने QR कोड को दूसरे व्यक्ति को भेजना होगा, जहां से पैसे भेजे या लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें, Facebook-Instagram यूजर्स की होगी अब मोटी कमाई, जानें क्या है खास

क्विक रिप्लाई बार
मैसेंजर के इस फीचर का इस्तेमाल करके यूज़र अपनी चैट में भेजी गई फोटो या वीडियो पर तेजी से रिप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को फोटो या वीडियो पर टैप करना होगा जहां क्विक रिप्लाई विंडो खुल जाएगी.

नई चैट थीम
फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर नई चैट थीम को शामिल किया हैं. इन नई थीम्स में OLIVIA'S न्यू एल्बम, सावर, वर्ल्ड ओसियन डेज और F9 चैट थीम शामिल हैं. इन थीम्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को चैट सेटिंग में जाकर मनपसंद थीम पर टैप करना होगा.

Trending news