किफायती रेंज में सबसे जोरदार फीचर्स वाले Earbuds, ऑडियो क्वॉलिटी बना देगी पार्टी का माहौल
topStories1hindi1550534

किफायती रेंज में सबसे जोरदार फीचर्स वाले Earbuds, ऑडियो क्वॉलिटी बना देगी पार्टी का माहौल

Affordable Earbuds: किफायती रेंज में कम ही ईयरबड्स में वो फीचर्स मिलते हैं जो इसमें दिए जा रहे हैं, ये आकार में हल्के हैं और अच्छा-खासा बैकअप ऑफर करते हैं. 

किफायती रेंज में सबसे जोरदार फीचर्स वाले Earbuds, ऑडियो क्वॉलिटी बना देगी पार्टी का माहौल

FlexDubs Launch: Flexnest ने FlexDubs की लॉन्चिंग के साथ ही ऑडियो सेगमेंट में एंट्री कर ली है. हाल ही में लॉन्च किए गए 'फ्लेक्सडब' फीचर से भरपूर हल्के ईयरबड्स हैं जिन्हें जर्मनी में डिजाइन किया गया है, जो डीप बेस तकनीक और एक बेस्ट इन क्लास डिजाइन के साथ आते हैं. इन्हें सेगमेंट में एक किफायती प्राइज टैग के साथ उतारा गया है. हर किसी के बजट में ये आसानी से फिट हो जाएंगे. 40 डीबी रिडक्शन द्वारा सपोर्टेड ये ईयरबड्स उपभोक्ताओं के लिए एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन की पेशकश करते हैं, इन्हें एक बार चार्ज करने पर ये 35 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करते हैं. इसकी IPX5 रेटिंग 'FlexDubs' को स्वेट प्रूफ बनाती है.


लाइव टीवी

Trending news