Trending Photos
नई दिल्ली. Flipkart Big Saving Days 2021: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल आज यानी 16 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 21 दिसंबर तक चलेगी. 6 दिन तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं. सेल के दौरान Samsung, Apple, Xiaomi जैसी कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स की धूम है. सेल के दौरान iPhones पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं और बजट कम है, तो सेल आपकी इच्छा को पूरा करेगा. iPhone 12 को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आप ऑफर्स को प्राप्त करें, तो iPhone 12 को मात्र 37 हजार रुपये में घर ला सकते हैं.
Apple iPhone 12 की लॉन्च प्राइज 65,900 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान फोन 54,199 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन 11,701 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी फोन पर 17% का ऑफ. ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स को प्राप्त कर इस फोन को आप काफी सस्ते में पा सकते हैं.
अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी पूरे हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी फोन की कीमत 53,199 हो जाएगी. उसके बाद एक और ऑफर है, जो फोन की कीमत और और कम कर देगा.
iPhone 12 पर 15,450 रुपये पर एक्सचेंज मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. इतना ऑफ आपको तभी मिलेगा जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लैटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहते हैं, तो फोन की कीमत 37,749 हो जाएगी. सेल के दौरान फोन खरीदने पर Disney+ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.