Trending Photos
नई दिल्ली. Flipkart Sale: इस साल भारत में 5G सर्विस शुरू हो जाएगी, जिससे 5G स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ गई है. जो लोग नए स्मार्टफोन की तरफ जा रहे हैं, वो 5जी फोन्स को खरीद रहे हैं. सभी दिग्गज मोबाइल कंपनियों ने अपने-अपने 5जी स्मार्टफोन्स पेश कर दिए हैं. 4जी के मुकाबले 5जी फोन्स की कीमत काफी ज्यादा है. लेकिन कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ऑफर्स में फोन को काफी सस्ते में बेच रही हैं. Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. 30 हजार वाले इस फोन को आप 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...
Xiaomi 11i 5G Offers And Discounts
Xiaomi 11i 5G 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 29,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन 24,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर पूरे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर हैं, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.
Xiaomi 11i 5G को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा फोन पर 500 रुपये की छूट भी दी जा रही है. जिससे फोन की कीमत 22,499 रुपये हो जाएगी.
Xiaomi 11i 5G पर 3 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 13 हजार रुपये का ऑफ तभी मिलेगा, जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 9,499 रुपये हो जाएगी.