Instagram पर कितनी Reels को किया है लाइक? आसान तरीका आएगा आपके काम
Advertisement
trendingNow12128883

Instagram पर कितनी Reels को किया है लाइक? आसान तरीका आएगा आपके काम

Instagram Tricks: आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर उन रील्स का पता सकते हैं जिन्हें आपने लाइक किया होगा. साथ ही आप यह भी पता कर पाएंगे कि आपने किस पोस्ट पर कॉमेंट किया है. आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको क्या करना है. 

instagram

Instagram Tips: आज कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस ऐप का इस्तेमाल लोग सिर्फ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ही नहीं बल्कि अन्य लोगों से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म लोगों को अपने फोटो, वीडियो और रील्स को पोस्ट करने की सुविधा देता है. साथ ही लोग दूसरों की पोस्ट पर कॉमेंट भी कर सकते हैं. इन पोस्ट के जरिए लोग इंस्टाग्राम पर मौजूद अन्य लोगों से जुड़ सकते हैं. अपनी इंस्टा प्रोफाइल को लोग पब्लिक करके अपनी पोस्ट को उन लोगों के लिए विजिबल कर सकते हैं, जिन्हें वे नहीं जानते. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक करना तो सिर्फ एक सेकंड का काम होता है. आपको बस पोस्ट को लाइक करना है और स्क्रोल करना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जानते हैं कि इंस्टा पर उन रील्स का कैसे पता लगाएं जिन्हें आप अभी तक लाइक किया हो. कई लोगों को यह नहीं पता होता. अगर आप भी यह नहीं जानते तो परेशान मत होइए. इंस्टाग्राम पर लाइक की हुई रील्स का पता लगाने का तरीका हम आपको बताते हैं. 

आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम पर उन रील्स का पता सकते हैं जिन्हें आपने लाइक किया होगा. साथ ही आप यह भी पता कर पाएंगे कि आपने किस पोस्ट पर कॉमेंट किया है. यह काफी आसान है. आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं और उन रील्स को पता लगा पाएंगे जिन्हें आपने लाइक किया है. आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको क्या करना है. 

Instagram पर लाइक की हुई रील्स का पता लगाने का तरीका 

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोल लीजिए और अपनी प्रोफाइल में जाइए. 
2. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन लाइनों पर क्लिक कीजिए. 
3. यहां पर Your activity ऑप्शन पर जाइए. 
4. फिर Likes ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
5. इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको वे सारी रील्स मिल जाएंगी जिन्हें आपने लाइक किया होगा. 
6. साथ ही अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपन किस पोस्ट पर कॉमेंट किया है तो वापस जाइए. 
7. यहां आप Comments ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
8. फिर आपको आपके किए हुए सारे कॉमेंट्स मिल जाएंगे.

Trending news