Smartphone यूजर्स सावधान! ये 4 Apps लूट रहे हैं आपका पैसा; लिस्ट देखें और तुरंत करें Delete
topStories1hindi1252395

Smartphone यूजर्स सावधान! ये 4 Apps लूट रहे हैं आपका पैसा; लिस्ट देखें और तुरंत करें Delete

Joker Malware प्ले स्टोर (Google Play Stor) पर वापस आ गया है! चार ऐप्स में यह मैलवेयर छुपकर बैठा है. इंस्टॉल करते ही लोगों के फोन्स पर अटैक कर रहा है. अगर आपके फोन में भी यह ऐप्स हैं तो तुरंत डिलीट कर दीजिए. यहां देखिए पूरी लिस्ट...

 

Smartphone यूजर्स सावधान! ये 4 Apps लूट रहे हैं आपका पैसा; लिस्ट देखें और तुरंत करें Delete

स्मार्टफोन ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. लेकिन मैलवेयर लोगों के मजे को खराब कर रहे हैं. जोकर मैलवेयर (Joker Malware) प्ले स्टोर (Google Play Stor) पर वापस आ गया है! कुछ मैलवेयर-लोडेड ऐप्स ने Google Play Store पर अपनी जगह बना ली है, जहां से कई लोगों ने उन्हें खतरनाक समझे बिना डाउनलोड कर लिया है और इन्हीं में से एक है जोकर मालवेयर, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लगातार खतरा बना हुआ है. इसका सबसे पहले 2017 में पता चला था और हाईजैकर्स की पहली पसंद बन गया था.


लाइव टीवी

Trending news