Google बना डॉक्टर! अब ला रहा AI बेस्ड Health Tool, फोन से टीबी जैसी 288 गंभीर बीमारियों का लगा सकेंगे पता
Advertisement
trendingNow1903676

Google बना डॉक्टर! अब ला रहा AI बेस्ड Health Tool, फोन से टीबी जैसी 288 गंभीर बीमारियों का लगा सकेंगे पता

Google Health Tool: Google अब आपकी सेहत का हाल भी बताएगा. Google I/O 2021 इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट पेश किए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है Google का Health Tool. दरअसल Google आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शरीर की स्किन से जुड़ी कुछ बीमारियों की पहचान कर पाएगा.

Google बना डॉक्टर! अब ला रहा AI बेस्ड Health Tool, फोन से टीबी जैसी 288 गंभीर बीमारियों का लगा सकेंगे पता

नई दिल्ली: Google अब आपकी सेहत का हाल भी बताएगा. Google I/O 2021 इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट पेश किए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है Google का Health Tool. दरअसल Google आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शरीर की स्किन से जुड़ी कुछ बीमारियों की पहचान कर पाएगा. साथ ही Google की तरफ से एक खास तरह का AI टूल डेवलप किया जा रहा है, जो टीवी जैसी गंभीर बीमारियों को पहचानने में सक्षम होगा.

कैमरे से होगा सारा काम
कंपनी ने यह भी कहा कि यह टूल घर पर ही त्वचा संबंधी विभिन्न मुद्दों की पहचान करने में मदद करेगा. इसका उपयोग करने के लिए, आपको बस स्मार्टफोन के कैमरे को अपनी संबंधित त्वचा की ओर पॉइंट करना होगा. उसके बाद यह तीन अलग-अलग एंगल से तस्वीरों को कैप्चर करना होगा. फिर आपसे आपकी त्वचा के प्रकार के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे कि आपको कितने समय से समस्या है और अन्य लक्षण, जो टूल को सटीक समस्या पता लगाने में मदद करेगा.

पहचान पाएंगे 288 तरह की बीमारियां 
Google AI Health टूल 288 तरह की स्किन से जुड़ी बीमारियों को पहचानने में सक्षम है. AI टूल स्किन की कंडीशन के आधार पर बताएगा कि आखिर कौन सी बीमारी हो सकती है. इसके लिए यूजर्स को घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. Google का AI Health टूल लॉकडाउन के दौर में काफी मददगार साबित हो सकता है. Google health टूल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. Google Health टूल में आने वाले दिनों में एक्सरे जैसे सुविधा को ऐड किया जा सकता है. इस टूल की मदद से बीमारियों की जल्द पहचान हो सकेगी.

इस तरह से करेगा काम

इस साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च
कीनोट के दौरान, कंपनी ने यह भी उल्लेख किया कि कंपनी का लक्ष्य इस साल के अंत तक इस हेल्थ टूल को लॉन्च करने का है. इस अपकमिंग टूल को यूरोपीय संघ में पहले से ही क्लास-I मेडिकल सर्विस के रूप में चिह्नित किया जा चुका है.

Trending news