Trending Photos
Google ने 2023 के आते ही हैरान कर देने वाला काम किया है. उन्होंने अपने 12 हजार लोगों की छंटनी कर दी है. छंटनी के बाद कई प्रभावित कर्मचारियों ने अपनी कहानी और सहयोगियों को धन्यवाद देने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया. छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की कई स्टोरीज को हमने कवर किया. कईयों ने कंपनी ने 20 साल दिए तो किसी ने कंपनी से रिटायरमेंट प्लान बनाया था. उनको तुरंत कंपनी ने निकाल दिया गया. अब एक और कहानी सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर डाला है. महिला अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही थी, उसके कुछ घंटे पहले कंपनी ने फायर कर दिया. उन्होंने अपनी कहानी को लिंक्डइन पर शेयर किया है.
लिखा गुस्से में पोस्ट
महिला कर्मचारी का नाम नताशा नेसीबा है. वो इंजीनियर के रूप में गूगल से जुड़ी थीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जब मेरा शरीर कमजोर था, तब मुझे गूगल की तरफ से छंटनी का लेटर मिला. मैं कंपनी के प्रति वर्षों से काफी वफादार रही. लेकिन गूगल ने जो किया, वो काफी दुखी कर देने वाला है. लेटर पाने के बाद मुझे काफी गुस्सा आ रहा है. मुझे लेटर उस वक्त मिला, जब मैं मैटरनिटी लीव पर हूं. यह काफी क्रूर रवैया है.
अभी नहीं ढूंढ सकतीं नई जॉब
नताशा नेसीबा ने बताया कि गूगल में उनकी यह पहली नौकरी थी और बताया कि उन्होंने वहां कई विभागों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने हाइलाइट किया कि वो अभी काम के लिए अवेलेबल नहीं हैं. लेकिन साल के अंत तक वो काम के लिए अवेलेबल रहेंगी. बता दें, अमेरिका में कई भारतीयों की भी जॉब गई है. वहां वो एच1-बी और एल1 वीजा को बचाने के लिए नई जॉब की तलाश कर रही हैं.
इनसाइडर टुडे ने नताशा नेसीबा से बात की और उन्होंने बताया कि लेटर मिलने के बाद वो काफी रो रही हैं और कांप रही हैं. गूगल में जिनकी जॉब गई वो काफी गुस्से में हैं. उनका मानना है कि छंटनी प्रक्रिया अचानक और अपमानजनक थी. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने छंटनी का बचाव किया और कहा कि यह कदम काफी जरूरी थी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं