Trending Photos
नई दिल्ली. Google Maps का भारत में इस्तेमाल खूब किया जाता है. अनजान रास्तों पर जाने वाले लोग अक्सर गूगल मैप्स से मदद मांगते हैं. गूगल मैप्स आस-पास की फेमस लोकेशन और रास्ता बताने में मदद करता है. इसके अलावा Google मैप्स सार्वजनिक शौचालय लोकेटर आपके नजदीकी सार्वजनिक शौचालय या सुलभ शौचालय को खोजने में आपकी सहायता करता है. आइए जानते हैं इस शानदार फीचर के बारे में...
बता दें, एंड्रॉयड निर्माता ने 2016 में पब्लिक टॉयलेट की सुविधा शुरू की थी. सबसे पहले दिल्ली, एनसीआर जैसे कुछ शहरों तक ही सीमित थी. 2021 तक गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, भोपाल और इंदौर सहित कई और शहरों को शामिल करने के लिए इस सुविधा का विस्तार किया गया है. यह पहल Google और शहरी विकास मंत्रालय (MoUD) के बीच सहयोग के रूप में आई है.
Google के सार्वजनिक शौचालय लोकेटर फीचर का उद्देश्य लोगों को एक स्वच्छ और साफ-सुथरा टॉयलेट खोजने में मदद करना है, जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है. Google मैप्स सार्वजनिक शौचालय लोकेटर फीचर काफी हद तक रिव्यूज के आधार पर काम करेगा. 'Sulabh Shauchalay near me' सर्च करने पर ही गूगल मैप्स आपको आस-पास के पब्लिक टॉयलेट के बारे में जानकारी देगा. सर्च करने पर वो पब्लिक टॉयलेट सबसे ऊपर आएगा, जो साफ-सुधरा है. जिसके रिव्यूज खराब हैं, वो पब्लिक टॉयलेट नीचे नजर आएगा.
स्टेप 1: अपने फोन या फिर किसी डिवाइस पर गूगल मैप्स ओपन करें.
स्टेप 2: अपने आस-पास एक सार्वजनिक शौचालय खोजें.
स्टेप 3: आपको उनके पते और खुलने का समय के साथ आस-पास के स्थानों की एक सूची मिल जाएगी. आप टॉयलेट की रेटिंग भी देख सकते हैं, जिसके बाद आप तय कर सकते हैं कि कहां जाना है.
Google मैप्स पर सार्वजनिक शौचालय लोकेटर केवल सुलभ शौचालय तक सीमित नहीं है. इसमें मेट्रो स्टेशनों, मॉल, पेट्रोल पंप, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों आदि में पाए जाने वाले अन्य लूज भी शामिल हैं.