Google Maps का नया अपडेट आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है क्योंकि इसके नये फीचर से आप पेट्रोल भी बचा सकेंगे. आइए इसके बारे में सब जानते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से बढ़ते जा रहे हैं और आम जनता इससे काफी परेशान है. काम पर जाना जरूरी है और ऐसे में आप पेट्रोल का खर्च तो कम नहीं कर सकते लेकिन Google Maps अपने नये अपडेट के साथ कुछ ऐसे फीचर लेकर आ रहा है जिससे आप पेट्रोल की बचत भी कर सकेंगे. आइए इन नये फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Google Maps के नये फीचर से अब आपको ऐसे रास्तों के ऑप्शन दिए जाएंगे जो आपकी सबसे ज्यादा पेट्रोल की बचत करेंगे. यह फ्यूल इफिशेन्ट रूट से आप पेट्रोल भी बचा सकेंगे और समय से अपने निर्धारित स्थान पर भी पहुंच सकेंगे. इस तरह गूगल मैप्स कार्बन इमिशन्स को भी कम करने में सहायता करेगा.
आपको बता दें कि अमेरिका में इस फीचर को गूगल मैप्स के यूजर्स को मिल चुका है. यूरोप और बाकी देशों के गूगल मैप्स के यूजर्स को यह फीचर आने वाले महीनों में मिल जाएगा. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS, दोनों के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
गूगल मैप्स अब साइकिल चलाने वालों के लिए अलग रूट का फीचर लेकर आ रहा है. गूगल के मुताबिक पूरी दुनिया में शहरों में बाइकिंग डायरेक्शन्स 98% से बढ़ गए हैं. अब तक गूगल मैप्स पर पैदल चलने वालों, गाड़ी से चलने वालों, बाइक से चलने वालों और मेट्रो से चलने वालों के लिए रूट्स दिखते हैं. सब इस नये फीचर से साइकिल चलाने वालों को भी अपने लिए अलग से रूट्स दिखाई दिया करेंगे.
Google Maps इन दोनों नये फीचर्स को आने वाले कुछ महीनों में एंड्रॉयड और iOS, दोनों के यूजर्स के लिए जारी कर देगा.