न्यूयॉर्क : गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया कंपनियों द्वारा यूजर्स की निजी जानकारियों के दुरुपयोग पर उठ रही चिंताओं के मद्देनजर कहा कि उनकी कंपनी कभी भी अपने यूजर्स की निजी जानकारियां तीसरे पक्ष को नहीं बेचेगी. पिचाई ने न्यूयॉर्क टाइम्स में एक आलेख में कहा कि गोपनीयता कभी भी लग्जरी सामान की तरह नहीं हो सकती और सिर्फ उनके लिये उपलब्ध नहीं हो सकती जो प्रीमियम उत्पाद एवं सेवाएं खरीदने में सक्षम हों.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपनीयता सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक
उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि गोपनीयता हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है. आज लोगों की इस बारे में यह चिंता सही है कि उनकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है और उसे किन लोगों से साझा किया जा रहा है, अत: वे सभी अपने तरीके से गोपनीयता को परिभाषित कर रहे हैं.'


गूगल दो नीतियों के बारे में स्पष्ट
पिचाई ने कहा, 'गोपनीयता को वास्तविक बनाने के लिये हम आपको आपकी सूचनाओं के संबंध में स्पष्ट और अर्थपूर्ण विकल्प देते हैं. गूगल दो नीतियों के बारे में स्पष्ट है, पहला कि गूगल कभी निजी सूचनाओं को किसी तीसरे पक्ष को नहीं बेचेगी और दूसरा आपको यह तय करने को मिलता है कि आपकी सूचनाओं का कैसे इस्तेमाल किया जाता है.'


उन्होंने कहा, 'एक साझा डिवाइस से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले परिवार के लिये गोपनीयता का मतलब एक-दूसरे से गोपनीयता भी हो सकती है. क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करना शुरू करने की इच्छा रखने वाले छोटे कारोबारियों के लिये गोपनीयता का मतलब ग्राहकों की जानकारी सुरक्षित रखना हो सकता है. सेल्फी डालने वाले युवाओं के लिये गोपनीयता का मतलब भविष्य में तस्वीरें मिटाने से हो सकता है.'


उन्होंने माना कि गोपनीयता व्यक्तिगत है. इससे यह कंपनियों के लिये अधिक महत्वपूर्ण बना जाता है कि वह लोगों को उनसे संबंधित सूचनाओं के इस्तेमाल के बारे में अधिक स्पष्ट निजी विकल्प दें. उन्होंने कहा कि कानून बनाने से गूगल जैसी कंपनियों को दुनियाभर में अधिक लोगों के लिये गोपनीयता संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी.


पिचाई ने कहा, 'लेकिन हम इसके लिये इंतजार नहीं कर रहे हैं. हमारे पास अगुवाई करने की जिम्मेदारी है. हम यह उसी भावना से करेंगे जिससे हमने हमेशा काम किया है. हम ऐसा उन उत्पादों को पेश कर करेंगे जो गोपनीयता को हर किसी के लिये एक वास्तविकता बनाता हो.'