धमाकेदार ऑफर! Hitachi का 1.5 Ton AC मिल रहा 29 हजार रुपये सस्ते में, भरा पड़ा है स्टॉक
Advertisement
trendingNow12188808

धमाकेदार ऑफर! Hitachi का 1.5 Ton AC मिल रहा 29 हजार रुपये सस्ते में, भरा पड़ा है स्टॉक

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC: अगर 5 स्टार रेटिंग है तो ज्यादा बिजली बिल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. फ्लिपकार्ट पर हिताची के 1.5 टन का स्प्लिट एसी काफी कम कीमत पर मिल रहा है.

 

धमाकेदार ऑफर! Hitachi का 1.5 Ton AC मिल रहा 29 हजार रुपये सस्ते में, भरा पड़ा है स्टॉक

Hitachi AC Offer: गर्मी का सीजन आ चुका है. ऐसे में लोगों ने कूलर निकालना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले दिनों में और भयानक गर्मी पड़ेगी. ऐसे में कूलर भी दम तोड़ देगा. ऐसे में आपको एसी की जरूरत पड़ सकती है. समझदारी है कि अभी से ही एसी खरीद लें. अभी एयर कंडीशनर पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. टॉप ब्रांड्स की बात होती है तो हिताची उनमें से एक है. विंडो एसी के मुकाबले स्प्लिट एसी कम बिजली खपत करता है. अगर 5 स्टार रेटिंग है तो ज्यादा बिजली बिल की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. फ्लिपकार्ट पर हिताची के 1.5 टन का स्प्लिट एसी काफी कम कीमत पर मिल रहा है.

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है. आसान शब्दों में बताएं तो ये एसी नॉन-इनवर्टर 1 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले 25 परसेंट बिजली बचाएगा. इसमें ऑटो-रिस्टार्ट, कॉपर की कंडेंसर कॉइल जैसी चीजें हैं.

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split AC की कीमत

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split AC की कीमत वैसे तो 74,199 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर 39% का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी फ्लिपकार्ट पर इसको 44,999 रुपये में मिल जाएगा.

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split AC Bank Offer

Hitachi 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split AC पर बैंक ऑफर भी है. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद एसी की कीमत 42,749 रुपये हो जाएगी. यानी आपका बजट 40 के आस-पास है तो आप इसे खरीद सकते हैं.

Trending news