घर में हैं 4 लोग तो कितने लीटर का होना चाहिए गीजर? ये वाला लगवाएंगे तो खूब पड़ेगा पछताना
Advertisement
trendingNow12000346

घर में हैं 4 लोग तो कितने लीटर का होना चाहिए गीजर? ये वाला लगवाएंगे तो खूब पड़ेगा पछताना

Best geyser For 4 Peoples: कुछ लोग जरूरत से ज्यादा बड़ा गीजर ले लेते हैं तो कुछ काफी छोटा गीजर खरीद लाते हैं. दोनों में ही परेशानी हो सकती है. अगर आपके परिवार में चार लोग हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी कैपेसिटी का गीजर होना चाहिए...

 

घर में हैं 4 लोग तो कितने लीटर का होना चाहिए गीजर? ये वाला लगवाएंगे तो खूब पड़ेगा पछताना

भारत में जोरों की सर्दी पड़ना शुरू हो गई है. ठंड के आते ही लोगों ने गीजर को ऑन करना शुरू कर दिया है. इस मौसम में ठंडे पानी से नहाना मुश्किल हो जाता है. अगर आप अपना पुराना गीजर निकालकर नया गीजर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. गीजर खरीदने से पहले कुछ चीजों पर गौर करने की जरूरत है. कुछ लोग जरूरत से ज्यादा बड़ा गीजर ले लेते हैं तो कुछ काफी छोटा गीजर खरीद लाते हैं. दोनों में ही परेशानी हो सकती है. अगर आपके परिवार में चार लोग हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कितनी कैपेसिटी का गीजर होना चाहिए...

बड़े शहरों में अधिकतर 4 लोगों में का परिवार होता है. अकेले रहने वालों का तो इमर्शन रॉड से काम हो जाता है, लेकिन परिवार में चार लोग हैं तो गीजर की जरूरत पड़ती है. आइए बताते हैं 4 लोगों के लिए कितनी कैपेसिटी का गीजर होना चाहिए....

चार लोगों के लिए कितनी होनी चाहिए गीजर की कैपेसिटी?

वाटर हीटर बनाने वाली कंपनी Racold के मुताबिक, 3-4 लोगों के लिए रहने वाले अपार्टमेंट में 25 से 50 लीटर कैपेसिटी वाला इलेक्ट्रिक गीजर बेस्ट होता है. इस कैपेसिटी वाले गीजर से एक बार में ज्यादा पानी गर्म किया जा सकता है, जिससे सभी लोगों को गर्म पानी मिल सके. 

यदि आप 1 से 2 लोगों के परिवार के लिए इलेक्ट्रिक गीजर खरीद रहे हैं, तो आपको 10 से 15 लीटर क्षमता वाला गीजर चुनना चाहिए. 2 लोगों के लिए इतनी कैपेसिटी अच्छी होती है. 

गीजर खरीदते समय केवल कैपेसिटी ही ध्यान देने योग्य बात नहीं है, कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जैसे:

आपकी लोकेशन: अगर आप पहाड़ों पर रहते हैं, तो आपको टैंकलेस वाटर हीटर नहीं खरीदना चाहिए. पहाड़ों पर पानी का तापमान कम होता है, इसलिए टैंकलेस वाटर हीटर पानी को पर्याप्त गर्म नहीं कर पाएगा.

आपके घर की बिजली की आपूर्ति: अगर आपके घर की बिजली की आपूर्ति कमजोर है, तो आपको कम क्षमता वाले गीजर खरीदना चाहिए. अधिक क्षमता वाले गीजर अधिक बिजली खर्च करते हैं, जिससे बिजली के बिल में वृद्धि हो सकती है.

आपके बजट: गीजर की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार गीजर चुनें.

TAGS

Trending news