Smartphone की जगह अब नहीं निकलेगा साबुन और पत्थर, बस शॉपिंग साइट्स पर कर दें ये छोटी सेटिंग
Advertisement
trendingNow11376867

Smartphone की जगह अब नहीं निकलेगा साबुन और पत्थर, बस शॉपिंग साइट्स पर कर दें ये छोटी सेटिंग

Flipkart Tips: फ्लिपकार्ट पर कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों ने स्मार्टफोन आर्डर किया है लेकिन उसकी जगह पर कभी साबुन निकला है तो कभी पत्थर, हालांकि ऐसे मामले कम ही नजर आते हैं लेकिन फिर भी अब कैसी तरकीब आ गई जिसकी बदौलत आप ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से खुद को बचा सकता है.

Smartphone की जगह अब नहीं निकलेगा साबुन और पत्थर, बस शॉपिंग साइट्स पर कर दें ये छोटी सेटिंग

Online Scam: जब आप फ्लिपकार्ट पर कोई प्रोडक्ट आर्डर करते हैं तो उस दौरान आप थोड़ा घबराए हुए जरूर रहते हैं क्योंकि कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें जब लोग स्मार्टफोन ऑर्डर करते हैं तो स्मार्टफोन की जगह पर या तो पत्थर रहता है या फिर कोई दूसरा संस्था प्रोडक्ट भेज दिया जाता है. हालांकि यह लोकल सेलर्स की लापरवाही के चलते होता है. कंपनी कभी अपने ग्राहकों को इस तरह से परेशान नहीं करती हालांकि अब कंपनी ने ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए एक नया तरीका निकाला है जो बेहद ही काम का है और आप इसकी बदौलत आसानी से ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से खुद को बचा सकते है.

ओपन बॉक्स डिलीवरी

अगर आपने ओपन बॉक्स डिलीवरी के बारे में नहीं सुनाया तो बता दें कि यह हाल ही में शुरू किया गया कांसेप्ट है जिसका मकसद ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से ग्राहकों को बचाना है. दरअसल इसमें आपको कोरियर डिलीवरी होने के बाद डिलीवरी एजेंट खुद ही पैकेज को खोलता है और प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग करता है. आपके प्रोडक्ट में किसी तरह की दिक्कत है तो आप प्रोडक्ट लेने से मना कर सकते हैं क्योंकि इसकी जिम्मेदारी फिर डिलीवरी एजेंट की होती है और कंपनी इसके बदले में आपको दूसरा प्रोडक्ट भेजती है.

लेकिन यह सेटिंग है जरूरी

आपको बता दें कि ओपन बॉक्स डिलीवरी का फायदा आपको तभी मिलेगा जब आप इस सेटिंग को चुनेंगे अगर आपने ओपनबॉक्स डिलीवरी सेटिंग को नहीं चुना है तो डिलीवरी एजेंट आपको पैकेज खोलकर दिखाएगा और उसके बाद अगर आपके प्रोडक्ट में किसी तरह की दिक्कत है तो आप सिर्फ ऐप पर जाकर ही ऑर्डर को रिटर्न करवा सकते हैं या उसकी जगह पर रिफंड की मांग कर सकते हैं. यह कौन से बेहद ही यूनीक है और ग्राहकों का इसमें काफी ज्यादा फायदा है क्योंकि अगर आप कोई महंगा प्रोडक्ट मनाते हैं और उसमें किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो या आपके लिए काफी परेशानी की बात होती है और आपको रिटर्न और रिफंड के लिए काफी भटकना पड़ता है ऐसा ना हो इसके लिए आप हमेशा ओपन बॉक्स डिलीवरी चुनें.

 

Trending news