Facebook पर अनचाहे कमेंट्स को यूजर्स ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल, जानें तरीका
Advertisement
trendingNow1928138

Facebook पर अनचाहे कमेंट्स को यूजर्स ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल, जानें तरीका

Facebook सोशल मीडिया पर संवाद का एक सशक्त माध्यम है. यहां पर लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. लेकिन इसी कम्युनिकेशन की प्रक्रिया में कई बार कुछ अनचाहे लोग बिना बात के उलझ जाते हैं ऐसे लोगों को नियंत्रित करना बेहद जरूरी होता है.

Facebook पर अनचाहे कमेंट्स को यूजर्स ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल, जानें तरीका

नई दिल्ली: Facebook सोशल मीडिया पर संवाद का एक सशक्त माध्यम है. यहां पर लोग अपने विचारों का आदान-प्रदान करते हैं. लेकिन इसी कम्युनिकेशन की प्रक्रिया में कई बार कुछ अनचाहे लोग बिना बात के उलझ जाते हैं ऐसे लोगों को नियंत्रित करना बेहद जरूरी होता है. अब सवाल उठता है कि इन अनवांटेड लोगों को कंट्रोल किस तरह किया जाए. हम आपको कुछ आसान से उपाय बताएंगे जिससे Facebook पर अनचाहे लोगों के कमेंट्स से बच सकेंगे.

हाइड करें अपनी पोस्ट
पोस्ट को हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट पर जाना होगा. इसके बाद तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें जो टॉप राइट में मिलेगा, यहां पर आपको एडिट प्राइवेसी में जाना है. फिर आपको यहां पर 'Friends except' पर टैप करना है और उस व्यक्ति को सेलेक्ट करना है, जिसे आप फेसबुक पोस्ट पर हाइड करना चाहते हैं. इसके बाद जिस व्यक्ति को आपने सेलेक्ट किया है, वह आपके पोस्ट को नहीं देख पाएगा और न ही कमेंट कर पाएगा.

हाइड करें कमेंट
अगर आपको अपने फेसबुक पोस्ट पर किसी का कमेंट पसंद नहीं आ रहा है, तो उसे भी हाइड किया जा सकता है. इसके बाद फ्रेंड लिस्ट (friend list) में मौजूद लोगों को वह कमेंट नहीं दिखाई देगा. इसके लिए आपको फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद कमेंट पर कुछ देर प्रेस कर  रखें. यहां पर आपको हाइड कमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको उस पर क्लिक करना है. इसके बाद वह कमेंट हाइड हो जाएगा. अगर आप चाहते हैं कि वह कमेंट फिर से दिखाई दे, तो आपको फिर से उस कमेंट पर कुछ देर टैप कर रखना होगा, फिर अनहाइड ऑप्शन को चुनना होगा.

ये भी पढ़ें, गजब की डील! iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, कम समय में एकदम सस्ते में घर ले जाएं फोन

 

रिप्लाई करने से ऐसे रोकें
अगर किसी को अपने पोस्ट पर कमेंट करने से रोकना है, तो आपको कुछ ट्रिक्स अपनानें होंगे. इसके लिए या तो आप कमेंट करने वाले व्यक्ति को उसे कमेंट डिलीट करने के लिए कह सकते हैं या फिर उसे ब्लॉक किया जा सकता है. अगर एक बार आप उसे ब्लॉक कर देते हैं, तो फिर वह पोस्ट पर कमेंट नहीं कर पाएगा.

ब्लॉक का भी है विकल्प
फेसबुक पर किसी को ब्लॉक करने के लिए Settings & Privacy > Settings > Blocking > Add to Block List में जाना होगा. फिर उस उस व्यक्ति को सलेक्ट कर लें, जिसे आप फेसबुक पर ब्लॉक करना चाहते हैं.

Trending news