Google Crome में बार-बार आ रहे नोटिफिकेशन्स से हो गए हैं परेशान, 10 सेकंड में ऐसे करें बंद
Advertisement
trendingNow1938421

Google Crome में बार-बार आ रहे नोटिफिकेशन्स से हो गए हैं परेशान, 10 सेकंड में ऐसे करें बंद

गूगल क्रोम पर बार-बार आ रहे नोटिफिकेशन्स से आप तंग आ चुके हैं और इसे बंद करने का तरीका ढूंढ रहे हैं. तो हम आपको 6 स्टेप्स में इसको बंद करने का तरीका बताते हैं. जो बहुत ही आसान है.

 Photo Credit- YBDigital

इंटरनेट पर ज्यादा काम गूगल क्रोम (Google Crome) ब्राउजर से ही होता है. कई लोगों गूगल नोटिफिकेशन्स के जरिए अपडेट रहते हैं. लोगों को समय-समय पर वेबसाइट के नए आर्टिकल्स के नोटिफिकेशन्स (Google Crome Notification) मिलते रहते हैं. लेकिन कभी-कभी इतने नोटिफिकेशन्स आते है कि लोग तंग हो जाते हैं. फिर उन्हें समझ नहीं आता कि इसको बंद कैसे करें. बार-बार नोटिफिकेशन्स आने से समय की बरबादी भी होती है. जैसे कोई जरूरी काम कर रहा हो और अचानक नोटिफिकेशन आ जाए, तो सबसे पहले उसे बंद करना पड़ता है फिर आगे काम शुरू करना पड़ता है. 

  1. गूगल क्रोम पर आने वाले नोटिफिकेशन्स को आसानी से बंद किया जा सकता है.
  2. इसके लिए आपको गूगल क्रोम की सेटिंग्स में जाना होगा.
  3. नोटिफिकेशन्स बंद करने के बाद आपके पास किसी भी प्रकार का नोटिफिकेशन नहीं आएगा.

क्या है गूगल नोटिफिकेशन

जब आप किसी वेबसाइट पर पहली बार विजिट करते हैं, तो आपसे वेबसाइट के नोटिफिकेशन के बारे में पूछा जाता है. अगर आपने ओके कर दिया, तो नोटिफिकेशन्स आना शुरू हो जाते हैं. अगर आपने गूगल क्रोम खोला है, तो किसी भी समय पॉपअप के जरिए नोटिफिकेशन्स मिलते रहते हैं. लेकिन ज्यादा आने पर यूजर तंज हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन्स को बंद करें.

6 स्टेप्स में बंद करें Google Crome नोटिफिकेशन

1. सबसे पहले आपको गूगल क्रोम को ओपन करना होगा. 
2. फिर राइट साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा. 
3. वहां आप प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जाएं.
4. यहां नोटिफिकेशन लिखा होगा, आप उस पर क्लिक करें.
5. फिर साइड में दिख रहे नोटिफिकेशन को टर्न ऑफ कर दें.
6. इससे आपको सभी नोटिफिकेशन्स मिलना बंद हो जाएंगे.

Trending news