हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिला तो कौन बनेगा CM? रेस में ये 5 नाम हैं सबसे आगे
Advertisement
trendingNow12461445

हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिला तो कौन बनेगा CM? रेस में ये 5 नाम हैं सबसे आगे

Haryana Election Result: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस पार्टी में अभी से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है और कई नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को लेना है.

हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिला तो कौन बनेगा CM? रेस में ये 5 नाम हैं सबसे आगे

Congress CM Face in Hayana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को 66.96 प्रतिशत से मतदान हुआ. विधानसभा चुनावों (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के लिए वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद बाद कई एजेंसियों ने अपना अपना एग्जिट पोल (EXIT POLL) किया है. कई एग्जिट पोल में कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जो एक दशक के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है. वोटों की गिनती (Haryana Election Result 2024) 8 अक्टूबर को होगी, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों से कांग्रेस पार्टी में अभी से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है और कई नाम सामने आ रहे हैं. हालांकि, अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को लेना है.

कांग्रेस की ओर से सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) कांग्रेस के सीएम की रेस में सबसे आगे हैं. अगर कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता है तो उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है. बता दें कि भूपेंद्र सिंह हड्डा साल 2005 से 2014 तक दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

कुमारी शैलजा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा सबसे ज्यादा अगर किसी नाम की चर्चा चल रही है तो वो कुमारी शैलजा (Kumar Shailja) हैं. वह कांग्रेस की ओर से सीएम पद की दावेदार हो सकती हैं. कुमारी शैलजा फिलहाल सिरसा से सांसद हैं और गांधी परिवार की करीबी मानी जाती हैं. इसके अलावा वो एक दलित चेहरा हैं.

दीपेंद्र हुड्डा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) 77 साल के हैं और अगर उम्र की वजह से सीएम की रेस से बाहर हो जाते हैं तो उनके बेटे और रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda) मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं.

रणदीप सिंह सुरजेवाला: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) भी सीएम की रेस में दावेदार माने जा रहे हैं. कैथल में शनिवार को वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम बनने की महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वो राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्णय को स्वीकार करेंगे.

उदयभान: अगर कांग्रेस पार्टी हरियाणा में किसी दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाती है तो उदयभान (Udai Bhan) भी दावेदार हो सकते हैं और सीएम की कुर्सी के लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं. उदयभान को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं.

Trending news