कंबल को धोने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप भी कंबल को ड्राय क्लीन कराने का विचार कर रहे हैं तो बता दें, आप बिना कोई खर्चा किए अपने कंबल को नया जैसा कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...
Trending Photos
ठंड का मौसम आ चुका है. रात के समय अच्छी सर्दी पड़ने लगी है. ऐसे में लोगों ने कंबल बाहर निकाल लिए हैं. लेकिन कंबल को धोने के बाद ही इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप भी कंबल को ड्राय क्लीन कराने का विचार कर रहे हैं तो बता दें, आप बिना कोई खर्चा किए अपने कंबल को नया जैसा कर सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे...
ड्राय क्लीनिंग में आता है काफी खर्चा
कंबल को पहले से ही तैयार रखना अच्छा है. कुछ लोग धूप दिखाकर कंबल को साफ कर लेते हैं, जबकि कई लोगों को ड्राय क्लीनिंग करवानी पड़ती है. कुछ कंबल 800, 1000 या 1500 रुपये तक में मिल जाते हैं. ऐसे में हर साल ड्राय क्लीनिंग के 300 से 500 रुपये खर्च करना भारी पड़ सकता है.
500 रुपये खर्च कर रहे हैं और लगातार 4 साल तक किया तो कीमत कंबल के बराबर हो जाएगी. लेकिन इतना खर्चा करने से अच्छा वॉशिंग मशीन में धो दिया जाए तो कैसा रहेगा. वो भी वैसी ही सफाई के साथ.
लेबल करें चेक
यदि आपके कंबल के लेबल पर "मशीन वॉश योग्य" लिखा है, तो आप इसे सुरक्षित रूप से वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं. हालांकि, आप अभी भी कुछ सावधानियां बरतना चाहिए.
सेट करें ये प्रोग्राम
एक बार जब आप सुनिश्चित कर लें कि आपका कंबल वाशिंग मशीन में फिट हो जाएगा, तो इसे एक बड़े वॉशिंग बैग में डाल दें. यह कंबल के किनारों को खराब होने से बचाएगा. फिर, अपनी वाशिंग मशीन को ठंडे पानी में सेट करें और Gentle या Delicates प्रोग्राम का चयन करें. डिटर्जेंट की मात्रा कंबल के साइज के अनुसार समायोजित करें. कंबल को वॉशिंग मशीन में धोने के बाद, इसे दो-तीन बार ऊपर-नीचे कर दें. इससे कंबल एक जगह पर इकट्ठा नहीं होगा और वह अच्छी तरह से सूख जाएगा.