फोन में धीरे चल रहा है इंटरनेट तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी जबरदस्त स्पीड
Smartphone Internet Speed: अगर आपके फोन में भी इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
Internet Speed Problem: आज के समय में लगभग सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. फोन से लेकर लैपटॉप और टीवी में इंटरनेट का यूज किया जाता है. लेकिन, अगर इंटरनेट अचानक धीमे चलने लगे तो पेरशानी हो सकती है. लोगों को अपने जरूरी कामों को करने में काफी देर तक इंतजार करना पड़ सकता है. ऑनलाइन मूवी या वीडियो देखते समय बफरिंग हो सकती है. अगर आपके फोन में भी इंटरनेट की स्पीड कम हो गई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
इंटरनेट स्पीड क्यों कम होती है?
बैकग्राउंड ऐप्स - कई बार बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे डेटा की खपत बढ़ जाती है और इंटरनेट स्लो हो जाता है.
कैशे और कुकीज - समय के साथ फोन में कैशे और कुकीज जमा होते रहते हैं, जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है.
नेटवर्क सिग्नल - अगर आपका नेटवर्क सिग्नल कमजोर है तो भी इंटरनेट धीमा हो सकता है.
इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के तरीके
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें - बैकग्राउंड ऐप्स डेटा कंज्यूम करते रहते हैं. इसलिए उन ऐप्स को बंद करें जिनका आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
कैशे और कुकीज क्लियर करें - सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर जाएं और कैशे और कुकीज को क्लियर कर दें.
यह भी पढ़ें - हाईराइज बिल्डिंग में गीजर से रहें सावधान, धमाके से गूंज उठेगी पूरी बिल्डिंग
नेटवर्क सिग्नल चेक करें - नेटवर्क न होने से भी स्पीड कम हो जाती है. इसलिए ऐसी जगह जाएं जहां नेटवर्क सिग्नल अच्छा हो.
फोन को रीस्टार्ट करें - कई बार फोन को रीस्टार्ट करने से ही इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है.
अनावश्यक ऐप्स अनइंस्टॉल करें - बहुत सारे ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल करके आप इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं.
VPN का इस्तेमाल न करें - VPN इंटरनेट स्पीड को धीमा कर सकता है. अगर आप VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे बंद करके देखें.
यह भी पढ़ें - AirPods 3 में मिल सकता है दिल की धड़कन मापने वाला फीचर? जानें इसके बारे में डिटेल्स
सॉफ्टवेयर अपडेट करें - अपने फोन और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें.
SIM निकालकर फिर से लगाएं - कई बार सिम कार्ड में कोई समस्या होने की वजह से इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है. इसलिए सिम कार्ड निकालकर फिर से लगाएं.