Battlegrounds Mobile India: iOS यूजर्स के लिए Good News, जानिए कब खत्म हो रहा है इंतजार
Advertisement
trendingNow1959501

Battlegrounds Mobile India: iOS यूजर्स के लिए Good News, जानिए कब खत्म हो रहा है इंतजार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) को लॉन्च हुए एक महीने से थोड़ा ऊपर हो गया है. यह लोकप्रिय मोबाईल गेम केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ था. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि iOS यूजर्स भी इस गेम को खेल सकेंगे. आइए जानिए कैसे!

प्रतीकात्मक फोटो| Photo Credit: DNA India

नई दिल्ली. PUBG के बैन के बाद, उसके भारतीय संस्करण, Battlegrounds Mobile India (BGMI) का लॉन्च अपने साथ विडिओ गेम खेलने वालों के लिए एक खुशी की लहर लेकर आया. 2 जुलाई, 2021 को आधिकारिक रूप से लॉन्च हुए इस गेम ने बहुत जल्द ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस गेम के मेकर्स से अगर किसी को शिकायत रही है तो वह हैं iOS यूजर्स क्योंकि यह गेम केवल एंड्रॉयड-आधारित डिवाइसिज़ पर चलता है. लेकिन शायद अब iOS यूजर्स का इंतज़ार खत्म हो सकता है. 

  1. Battlegrounds Mobile India (BGMI) iOS यूजर्स के लिए भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है

  2. BGMI के 50 मिलियन डाउनलोड्स पूरे होने वाले हैं

  3. इसी खुशी में कंपनी अपने प्लेयर्स को काफी सारे रिवार्ड्स दे रही है

 

इंस्टाग्राम पोस्ट पर दिया हिंट

लॉन्च को एक अभी एक ही महीना हुआ है और BGMI के 50 मिलियन डाउनलोड्स पूरे होने को हैं. इस बात की खुशी ज़ाहिर करते हुए गेम की निर्माता कंपनी क्राफ्टन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है. जहां इस पोस्ट में 50 मिलियन डाउनलोड्स होने पर यूजर्स को मिलने वाले रिवार्ड्स के बारे में बताया गया है वहीं इसके कैप्शन में यह बात भी कही गई है कि रिवार्ड्स हर यूजर को मिल सकते हैं और उनके ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यह लाइन लिखने के बाद क्राफ्टन ने सेब वाला इमोजी भी बनाया है जिससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे BGMI iOS यूजर्स के लिए भी जल्द ही लॉन्च कर सकते हैं. 

 

हुए 48 मिलियन डाउनलोड्स

कंपनी ने इस खुशी के मौके पर अपने यूजर्स के लिए कई सारे रिवार्ड्स प्लान किए हैं. उनका कहना है कि 48 मिलियन डाउनलोड्स पर प्लेयर्स को तीन सप्लाई कूपन क्रेट स्क्रैप मिलेंगे, 49 मिलियन डाउनलोड्स पर तीन क्लासिक कूपन क्रेट स्क्रैप मिलेंगे और 50 मिलियन डाउनलोड्स पूरे होने पर प्लेयर्स को एक गैलेक्सी मेसेंजर सेट मिलेगा जो वह अपने पास हमेशा के लिए रह सकते हैं. क्राफ्टन का कहना है कि 50 मिलियन डाउनलोड्स होने पर मिलने वाला रिवार्ड प्लेयर्स एक महीने तक में कभी भी ले सकते हैं. अब देखना यह है कि iOS यूजर्स इस लोकप्रिय गेम को कब तक खेल पाते हैं.

Trending news