IPL Auction 2023: खिलाड़ियों पर लगेगी आज करोड़ों की बोली, मोबाइल पर ऐसे Free में देखें Mini Auction
Advertisement
trendingNow11497235

IPL Auction 2023: खिलाड़ियों पर लगेगी आज करोड़ों की बोली, मोबाइल पर ऐसे Free में देखें Mini Auction

IPL Auction 2023 LIVE Streaming for free: IPL Mini Auction का आयोजन आज किया जाएगा. इसको मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है. कुल 991 खिलाड़ियों ने निलामी में अपना नाम रजिस्टर कराया है और 10 टीमों में 87 स्लॉट भरे जा सकते हैं.

 

IPL Auction 2023: खिलाड़ियों पर लगेगी आज करोड़ों की बोली, मोबाइल पर ऐसे Free में देखें Mini Auction

IPL Auction 2023 LIVE Streaming for free: IPL Mini Auction का आयोजन आज किया जाएगा. आज यानी 23 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे कोच्चि में इसका आयोजन होगा और इसे  JIO Cinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. ईवेंट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर किया जाएगा. कुल 991 खिलाड़ियों ने निलामी में अपना नाम रजिस्टर कराया है और 10 टीमों में 87 स्लॉट भरे जा सकते हैं. 

IPL Auction 2023 LIVE Streaming for free

Viacom18-Reliance इस जून को BCCI डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स लेने में कामयाब रहा. जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि Jio Cinema ऐप पर ऑक्शन को बिल्कुल मुफ्त में देखा जा सकता है. टीवी के लिए, स्टार के पास अभी भी प्रसारण अधिकार हैं और दर्शकों को नीलामी देखने के लिए स्टार नेटवर्क पर ट्यून करना होगा. IPL Mini Auction को देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1, 2 और स्टार गोल्ड पर जा सकते हैं. 

मोबाइल पर ऐसे देखें Free में 

IPL नीलामी 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. आप Zee News Hindi पर लाइव अपडेट भी प्राप्त कर सकते हैं; Jio ग्राहक IPL नीलामी 2023 मुफ्त में देख सकते हैं.

टीवी पर कैसे देखें

आईपीएल मिनी-नीलामी स्टार स्पोर्ट्स 1, 2 पर उपलब्ध होगा. नए चैनल स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी2, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एचडी होंगे. यह आईपीएल के क्षेत्रीय कवरेज को बड़ा और बेहतर बनाएगा.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news