iQOO Neo 9 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है. इस फोन में तेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, 12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 920 कैमरा सेंसर, 5,160 mAh की बड़ी बैटरी और 6.78 इंच की शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले है.
Trending Photos
iQOO ने आज भारत में अपना नया फोन iQOO Neo 9 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन में तेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, 12GB तक रैम, 256GB स्टोरेज, 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 920 कैमरा सेंसर, 5,160 mAh की बड़ी बैटरी और 6.78 इंच की शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले है. इसके साथ ही, iQOO Neo 9 Pro 5G का डिजाइन भी काफी शानदार है. इसकी खास रंगत रेड और व्हाइट शेड्स में आती है, जिसमें पीछे की तरफ वेगन लेदर का इस्तेमाल हुआ है और ऊपर बाईं तरफ कैमरों को खड़ा करके लगाया गया है.
iQOO Neo 9 Pro 5G price in India
8 GB RAM + 128 GB storage: Rs 35,999
8 GB RAM + 256 GB storage: Rs 37,999
12 GB RAM + 256 GB storage: Rs 39,999
iQOO Neo 9 Pro 5G के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले मॉडल को 21 मार्च से Amazon India और iQOO की वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा. 256 GB वाले मॉडल (8 GB और 12 GB रैम दोनों ही) जिन्होंने प्री-बुकिंग कर ली थी, उन्हें ये फोन 22 फरवरी से मिलना शुरू हो जाएंगे. बाकी सभी लोगों को इसे 23 फरवरी से खरीदा जा सकता है.
कंपनी एक खास ऑफर दे रही है - ये ऑफर सिर्फ 26 फरवरी तक ही मिलेगा. इस ऑफर में, 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला मॉडल और 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वाला मॉडल ₹1,000 के डिस्काउंट पर मिलेंगे. इसका मतलब है कि, 26 फरवरी तक, आप इन दोनों मॉडल्स को क्रमशः ₹36,999 और ₹38,999 में खरीद सकते हैं.
iQOO Neo 9 Pro 5G Bank Offers
iQOO ने कुछ बैंकों के साथ मिलकर खास ऑफर भी दिया है. अगर आप HDFC या ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको ₹2,000 का डिस्काउंट मिलेगा. इसका मतलब है कि, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला मॉडल आपको ₹33,999, 8GB रैम + 256GB वाला ₹34,999 और 12GB रैम + 256GB वाला ₹36,999 में मिल जाएगा.
iQOO Neo 9 Pro 5G specifications
इस फोन में 6.78 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसकी ब्राइटनेस 3,000 निट्स है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. गेम खेलने के लिए इसमें एक अच्छा ग्राफिक्स कार्ड भी है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में एक खास टेक्नोलॉजी है, जिससे आप चाहें तो 8GB रैम को 16GB रैम की तरह और 12GB रैम को 24GB रैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
गेमर्स के लिए खास बात ये है कि iQOO Neo 9 Pro 5G में कंपनी के पिछले फोन iQOO 12 जितना बड़ा कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें 6043 mm² का वेपर चैंबर है, जो अब तक के iQOO फोनों में सबसे बड़ा है. कंपनी का कहना है कि ये फोन के आधे हिस्से को कवर करता है और फोन के ज्यादा गर्म होने वाले हिस्सों को ठंडा रखने में मदद करता है. iQOO Neo 9 Pro 5G फोन में फोटो के लिए दो कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और रात में अच्छी फोटो लेने में मदद करता है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इससे आप एक साथ ज्यादा जगह को फोटो में ले सकते हैं. ये पहला कैमरा Vivo X100 Pro फोन में भी दिया गया है. इस फोन में 5,160 mAh की बड़ी बैटरी है जो 120 वॉट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है.