iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. ये फोन Qualcomm और MediaTek के मिड-रेंज प्रोसेसर पर चलते हैं और 6.77 इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस हैं. दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर चलते हैं. ये फोन्स दमदार बैटरी के साथ आते हैं. आइए आपको इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

iQOO Z9s Pro 5G, iQOO Z9s 5G की कीमत और उपलब्धता
iQOO Z9s Pro 5G की भारत में कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 24,999 रुपये से शुरू होती है. यह 8GB+256GB और 12GB+256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 26,999 रुपये और 28,999 रुपये है. यह 23 अगस्त से फ्लैमबोयंट ऑरेंज और ल्यूक्स मार्बल कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.


iQOO Z9s 5G की कीमत 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है. 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है और 12GB+256GB वेरिएंट का प्राइस 23,999 रुपये है. यह हैंडसेट 29 अगस्त को ओनिक्स ग्रीन और टाइटेनियम मैट कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.


कंपनी iQOO Z9s Pro 5G पर 3,000 रुपये और iQOO Z9s 5G पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अगर ग्राहक HDFC Bank और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इन हैंडसेट खरीदते हैं. दोनों स्मार्टफोन अमेजन और iQOO के ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.


iQOO Z9s Pro 5G, iQOO Z9s 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन डुअल-सिम (नानो+नानो) हैंडसेट हैं जो आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलते हैं. फोन में 6.77 इंच फुल-एचडी+ एमोलैड स्क्रीन मिलती है, जो 1,080x2,392 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 387ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. iQOO Z9s Pro 5G Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जबकि iQOO Z9s 5G MediaTek Dimensity 7300 SoC पर चलता है, और दोनों फोन में 12GB तक का LPDDR4X रैम है.


यह भी पढ़ें - मार्केट में धमाल मचाने आ रहा तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, कंपनी के CEO ने बताया कब होगा लॉन्च


iQOO ने दोनों स्मार्टफोन को 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस किया है जिसमें Sony IMX882 सेंसर और f/1.7 अपर्चर है, जो फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए है. स्टैंडर्ड मॉडल में 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है, जबकि प्रो मॉडल में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है जिसमें f/2.2 अपर्चर है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. 


यह भी पढ़ें - कुत्तों की भाषा समझने के लिए साइंटिस्ट्स ने डेवलप किया AI सॉफ्टवेयर, नस्ल से लेकर उम्र तक सब बता देगा


आपको दोनों iQOO हैंडसेट पर 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है. दोनों हैंडसेट पर कनेक्टिविटी में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर शामिल हैं. 5,500mAh की बैटरी दोनों फोन को पावर देती है. हालांकि, प्रो मॉडल तेज 80W फ्लैशचार्ज का सपोर्ट मिलता है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 44W पर चार्ज किया जा सकता है.