एक झटके में बुक होगी Train Ticket! IRCTC से कंफर्म पाने के लिए ये है 5 धांसू Tricks
Advertisement
trendingNow12523489

एक झटके में बुक होगी Train Ticket! IRCTC से कंफर्म पाने के लिए ये है 5 धांसू Tricks

IRCTC की मदद से ट्रेन टिकट बुक करना बहुत मुश्किल होता है, खासकर व्यस्त समय में. हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे....

 

एक झटके में बुक होगी Train Ticket! IRCTC से कंफर्म पाने के लिए ये है 5 धांसू Tricks

क्या आपने कभी छुट्टियों के समय या त्योहारों के मौसम में ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश की है? अगर आपने कोशिश की होगी तो आपको पता होगा कि कितना मुश्किल होता है टिकट बुक करना. बहुत सारे लोग इसी समस्या से जूझ रहे हैं. IRCTC की मदद से ट्रेन टिकट बुक करना बहुत मुश्किल होता है, खासकर व्यस्त समय में. आपको बहुत तेज और चालाक होना पड़ेगा, तभी जाकर आप टिकट बुक कर पाएंगे. इसलिए, हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे....

तत्काल टिकट जल्दी बुक करें: तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको बहुत तेज़ होना होगा. ट्रेन जाने से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है. आपको अपने सारे डिटेल्स और पेमेंट ऑप्शन पहले से तैयार रखने चाहिए. आप तेज इंटरनेट कनेक्शन और ऑटो-फिल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके समय बचा सकते हैं.

प्रीमियम तत्काल कोटा चुनें: अगर रेगुलर तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है, तो आप प्रीमियम तत्काल कोटा में टिकट बुक कर सकते हैं. इन टिकटों की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन इनके कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है.

कम भीड़ वाली ट्रेनें चुनें: आप कम भीड़ वाली ट्रेनों या रूट्स चुन सकते हैं. आप कम भीड़ वाले स्टेशनों से ट्रेन पकड़ सकते हैं या कनेक्टिंग ट्रेन ले सकते हैं. इससे आपके टिकट कन्फर्म होने की संभावना बढ़ जाएगी.

वेटलिस्ट टिकट के बारे में जानें: अगर आपको वेटलिस्ट टिकट मिलता है, तो आप IRCTC के PNR प्रेडिक्शन टूल का इस्तेमाल करके पता कर सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म होगा या नहीं.

विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करें: IRCTC की विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करके आप अपनी ट्रेन कन्फर्म न होने की स्थिति में दूसरी ट्रेन ले सकते हैं.

TAGS

Trending news