250 रुपये के अंदर मिल रहे एक से बढ़कर एक बढ़िया डेटा प्लान, Airtel से लेकर Jio कर रहे ये ऑफर
Advertisement
trendingNow1952671

250 रुपये के अंदर मिल रहे एक से बढ़कर एक बढ़िया डेटा प्लान, Airtel से लेकर Jio कर रहे ये ऑफर

Best Prepaid Data Plans: कई ऐसे प्लान है जो अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का बेनिफिट देती है. हम आपसे ऐसे ही कुछ प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 250 रुपये में आते हैं और उसमें फायदे अनलिमिटेड है.

250 रुपये के अंदर मिल रहे एक से बढ़कर एक बढ़िया डेटा प्लान, Airtel से लेकर Jio कर रहे ये ऑफर

नई दिल्ली: डेटा की जरूरतों को पूरा करने के लिए, टेलीकॉम कंपनियां नए प्रीपेड प्लान लॉन्च करती रहती हैं. इसका मकसद ग्राहकों को अधिक से अधिक अपनी तरफ लुभाना होता है. ये प्लान 30 और 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. दरअसल, Relience Jio ने हाल ही में एक  प्लान लॉन्च किया है. 247 रुपये के इस प्लान में डेटा अनलिमिटेड है. Jio के इस प्लान में 30 दिनों के लिए 25GB डेटा मिलता है. हालांकि, कई ऐसे प्लान है जो अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज का बेनिफिट देती है. Jio, Airtel, और BSNL भी सस्ते प्लान के साथ कई बेनिफिट लेकर आते हैं. हम आपसे ऐसे ही कुछ प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 250 रुपये में आते हैं और उसमें फायदे अनलिमिटेड है.

  1. जान लें Airtel, Jio और BSNL का बेहतर प्लान
  2.  247 रुपये के इस प्लान में डेटा अनलिमिटेड है
  3. जानें इसके अनलिमिटेड फायदे

Airtel
एयरटेल एक ही सेगमेंट के तहत तीन प्लान पेश करता है. इन प्लान्स की कीमत 98रुपये, 131 रुपये, 248 रुपये हैं. 98 रुपये में 12GB डेटा मिलता है. यह प्लान सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. 131 रुपये के प्लान में 100MB डेटा, एक महीने के लिए Amazon Prime का एक्सेस, फ्री हैलो ट्यून्स, Airtel Xstream और Wynk Music मिलता है. फिर, 248 रुपये का एक पैक है. इसमें 248, जहां उपयोगकर्ताओं को Wynk Music ऐप में 25GB डेटा और प्रीमियम एक्सेस मिलता है.

ये भी पढ़ें, गुम या चोरी हो गया है आपका Smartphone, तो अब न हों परेशान, इन Tricks से मिल जाएगा वापस

Jio
इसी तरह, रिलायंस जियो एक ही सेगमेंट में तीन पैक पेश करता है. यह प्लान 151 रुपये,  201रुपये, और  251 रुपये के है. ये प्लान 30 दिनों के लिए 30GB, 40GB, 50GB डेटा ऑफर करते हैं. इन पैक्स को वर्क फ्रॉम होम के नाम से जाना जाता है.  दूसरी ओर, वोडाफोन-आइडिया 251 रुपये के पैक, में 50GB डेटा देते हैं. 

BSNL
BSNL का 151 और 198 रुपये का प्लान है. इनमें  40 जीबी और रोजाना दो जीबी डाटा मिलता है. इनकी वैलिडिटी 28 और 50 दिन की है. इसमें जिंग म्यूजिक एप और लोकधुन कंटेंट मुफ्त है.

Trending news