अगर आप मोबाइल डेटा से काम कर रहे हैं जिस वजह से प्रतिदिन मिलने वाला डेटा पूरा नहीं पड़ता तो आज आपको कम कीमत में महीनेभर चलने वाले एक कमाल के Jio Data Voucher की जानकारी देने वाले हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों जहां सारे काम घर से किए जा रहे हैं ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान देकर अपने ग्रहकों को लुभाती रहती है. अगर आप मोबाइल डेटा से काम कर रहे हैं जिस वजह से प्रतिदिन मिलने वाला डेटा पूरा नहीं पड़ता तो आज आपको कम कीमत में महीनेभर चलने वाले एक कमाल के Jio Data Voucher की जानकारी देने वाले हैं.
Jio 151rs Plan
जियो का यह सस्ता डेटा वाउचर कम कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर करता है, जी हां इस रीचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB डेटा ऑफर किया जाता है. यह केवल डेटा वाउचर है, इसका मतलब इस रीचार्ज प्लान के साथ आपको कॉलिंग, फ्री एसएमएस या फिर कह लीजिए अन्य कोई भी बेनिफिट नहीं मिलेगा.
Jio 201rs Plan
इस प्लान के साथ बता दें कि यूजर को वैलिडिटी तो 30 दिनों की ही मिलेगी लेकिन डेटा 10 जीबी ज्यादा मिलेगा यानी पूरे 40 जीबी डेटा.
ये भी पढ़ें, इस तरह से स्मार्टफोन में बढ़ाएं Internet Speed, नहीं आएगी कोई दिक्कत
Jio के अन्य Plan
Reliance Jio के पास 11 रुपये से भी जियो डेटा वाउचर्स उपलब्ध हैं, इस कीमत में 1 जीबी डेटा मिलता है, 21 रुपये वाले वाउचर के साथ 2 जीबी डेटा, 51 रुपये वाले वाउचर के साथ 6 जीबी डेटा और 101 रुपये वाले वाउचर के साथ 12 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है.