यूजर्स की ये 4 गलतियां खतरे में डाल देती हैं Laptop की बैटरी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही
Advertisement
trendingNow11735194

यूजर्स की ये 4 गलतियां खतरे में डाल देती हैं Laptop की बैटरी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही

Laptop Battery: Laptop की बैटरी खराब होने के यही कारण हैं, अगर आप भी ऐसी गलतियां कर रहे हैं तो मान कर चलिए कि कुछ महीनों में ही आपके लैपटॉप की बैटरी चार्जिंग नहीं होल्ड कर पाएगी.  

यूजर्स की ये 4 गलतियां खतरे में डाल देती हैं Laptop की बैटरी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही

Laptop Battery Care: अगर आप दिन में 7 से 12 घंटे लैपटॉप का इतेमाल करते हैं तो आपको लैपटॉप की काफी केयर करनी पड़ती है. दरअसल लैपटॉप की केयर इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसकी बैटरी की चार्ज होल्डिंग कपैसिटी काफी कम हो जाती है. ऐसे में बैटरी कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज हो जाती है. ऐसे में आपको हर कुछ घंटों में इसे चार्ज करते रहना होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपना काम नहीं कर सकते हैं. हालांकि आपके लैपटॉप को इस दिक्कत से बचाया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से लैपटॉप की बैटरी खराब हो जाती है. इन कारणों के बारे में जानकर आप लैपटॉप की बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं. 

जरूरत से ज्यादा गेमिंग 

अगर आप अपने लैपटॉप पर जरूरत से ज्यादा गेमिंग कर रहे होते हैं तो इससे प्रोसेसर पर काफी ज्यादा दबाव पड़ने लगता है. एक बार जब दबाव बढ़ जाता है तो ये जरूरत से ज्यादा गर्म होता है जिसका सीधा प्रभाव बैटरी पर पड़ता है, नतीजतन बैटरी गर्म हो जाती है. इससे बैटरी लाइट कम हो जाती है. 

अधिक तापमान 

अगर आप अपने लैपटॉप को अधिक तापमान वाली जगह पर बार-बार इस्तेमाल करते हैं तब भी लैपटॉप की बैटरी पर दबाव पड़ता है और ये खराब होने लगती है. अगर आप लंबे समय तक ये लापरवाही बरतते हैं तो बैटरी कुछ ही महीनों में खराब हो जाएगी.  

हैवी स्टोरेज 

अगर आपके लैपटॉप की स्टोरेज भरी हुई है तो इसकी वजह से प्रोसेसर को काम करने के दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में लैपटॉप पर गर्म हो जाता है और बैटरी भी इससे प्रभावित होती है और ये धीरे-धीरे करके खराब होने लगती है. 

लोकल चार्जर 

अगर आप लोकल चार्जर का इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो ये मानकर चलिए कि आपके लैपटॉप की बैटरी धीरे-धीरे खराब हो ही जाएगी, दरअसल लैपटॉप की बैटरी को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर जरूरी पावर सप्लाई नहीं कर पाता जिसकी वजह से लैपटॉप की बैटरी गर्म होती है और खराब हो सकती है. 

Trending news