Tech News Latest: Apple नहीं तो ऐसी कौन सी स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके फोन के रिलीज होने से पहले ही भारी मात्रा में फैन्स ने इसे बुक कर लिया है! क्रेडिट कार्ड से किसी को फटाफट कैसे पैसे भेजे जा सकते हैं, यहां जानिए ट्रिक. पढ़िए टेक की दुनिया की ट्रेंडिंग खबरें..
Trending Photos
Tech News Daily Digest: Apple iPhone 14 सीरीज तो लॉन्च हो रही है लेकिन उससे पहले एक और स्मार्टफोन ब्रांड अपनी सीरीज लॉन्च कर रही है जिसके लिए फैन्स दीवाने हो गए हैं. जियो और एयरटेल ने ऐलान कर दिया है कि वो अपनी 5G सेवाओं को कब लॉन्च करेंगे और यहां आप यह भी जान सकते हैं कि इस महीने यानी सितंबर में कौन से स्मार्टफोन्स लॉन्च किये जा रहे हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिए किसी को फटाफट कैसे पैसे भेजे जा सकते हैं, ऐसे पता लगाइए और सोलर एनर्जी से चलने वाले जनरेटर को सस्ते में कैसे ले सकते हैं, यह भी जानिए. यहां पढ़िए टेक की पांच बड़ी खबरें जो कर रही हैं ट्रेंड..
भारत में solar पावर का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब solar पावर जेनरेटर मार्केट में आ गया है जो ना सिर्फ कुछ अप्लायंसेज को चलाने में मददगार है बल्कि इसे आप energy बैकअप की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
2. सितंबर में लॉन्च होंगे इतने सारे Smartphone, नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देख लें लिस्ट
फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. अगले कुछ महीनों में कई धमाकेदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. 7 अलग-अलग ब्रांडों ने सितंबर में लॉन्च इवेंट्स को पहले ही निर्धारित कर दिया है. हम इनमें से कुछ इवेंट में कई फोन की घोषणा देख सकते हैं. कन्फर्म लॉन्च के अलावा, कई अफवाह वाली रिलीज भी हैं. हमने उन सभी को एक जगह लाइनअप किया है. आइए उन सभी स्मार्टफोन पर एक नजर डालें जिनकी या तो आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है या सितंबर 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
3. Jio के बाद अब इस बड़ी कंपनी ने किया 5G Service का ऐलान, Launch Date के साथ कीमत भी बताई
Reliance Jio AGM 2022 में यह अनाउन्स किया गया है कि जियो कब से 5G सर्विसेज को जारी करने जा रहा है. जियो के साथ-साथ एक और बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 5G सर्विसेज का ऐलान कर दिया है और 5G प्लान्स की कीमत को लेकर भी खुलासा किया है..
4. लॉन्च से पहले ही इस Smartphone ने बनाया रिकॉर्ड! बुकिंग देख फैन्स बोले- ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!
कई स्मार्टफोन ब्रांड्स हैं जिनके फोन्स का इंतजार किया जा रहा है लेकिन एक ऐसा ब्रांड है, जिसके स्मार्टफोन के लिए लॉन्च से पहले ही इतनी बुकिंग हो गई है कि लोग दंग रह गए हैं. आपको बता दें कि ये ब्रांड ऐप्पल (Apple) या सैमसंग (Samsung) नहीं है..
अगर आपके पास महीने के बीच में ही पैसे खत्म हो जाते हैं और आपकी जरूरत का काम नहीं हो पाता है तो आज हम आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने का तरीका बताने जा रहे हैं वो भी स्मार्टफोन की मदद लेकर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.