Trending Photos
Massage Parlour Offer: चीन के शेन्ज़ेन (Shenzhen) शहर में एक मसाज पार्लर ने बेहद सस्ते दाम पर एक खास सर्विस शुरू की है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ कुछ चुनिंदा महिलाओं को ही मिलेगा. यह मसाज केवल उन महिलाओं के लिए है जो आईफोन 16 प्रो मैक्स या लग्जरी कार जैसी महंगी चीज़ों की मालकिन हैं. शेन्जेन के इस मसाज पार्लर ने लोकप्रिय रिव्यू और रेटिंग ऐप पर अपनी एक्सक्लूसिव सर्विस को प्रमोट किया है. पार्लर डिटॉक्स मसाज की पेशकश कर रहा है, जिसमें 80 मिनट की फुल-बॉडी चीनी मेरिडियन थेरेपी शामिल है. इस मसाज की कीमत सिर्फ 9 युआन (लगभग ₹86 या US$1) रखी गई है, जबकि आमतौर पर शेन्जेन में 80 मिनट की मसाज 200 युआन (₹2,300) तक की होती है.
किन महिलाओं को मिलेगा यह ऑफर?
यह ऑफर हर महिला के लिए नहीं है. पार्लर ने इस सस्ते मसाज पैकेज के लिए 27 विशेष शर्तें रखी हैं. ग्राहकों को इनमें से कम से कम एक शर्त पूरी करनी होगी.
ये हैं कुछ शर्तें:
1. आईफोन 16 प्रो मैक्स की मालकिन होनी चाहिए.
2. ऑडी (Audi), मर्सिडीज (Mercedes) या पोर्श (Porsche) जैसी लग्जरी कार की मालिक होनी चाहिए.
3. हाई-एंड कम्युनिटी में खुद की प्रॉपर्टी होनी चाहिए.
4. महंगे ब्रांड्स के लग्जरी बैग्स जैसे लुई वुइटन (Louis Vuitton) या चैनल (Chanel) रखने चाहिए.
5. टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे Tencent या Huawei में नौकरी होनी चाहिए.
6. हांगकांग या मकाऊ की नागरिकता होनी चाहिए.
7. अमेरिका या यूरोप की यात्रा कर चुकी होनी चाहिए.
सोशल मीडिया पर हो रही है जबरदस्त चर्चा
इस अनोखे ऑफर की खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे अमीरों के लिए विशेष भेदभावपूर्ण स्कीम मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक बेहतरीन प्रमोशन स्टंट बता रहे हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि क्या किसी की आर्थिक स्थिति मसाज पाने की योग्यता तय कर सकती है? हालांकि, मसाज पार्लर की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.