Microsoft Crowdstrike:स्क्रीन ब्लू हो जाएं तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो डेड हो सकता है आपका सिस्टम
Advertisement
trendingNow12343668

Microsoft Crowdstrike:स्क्रीन ब्लू हो जाएं तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो डेड हो सकता है आपका सिस्टम

Microsoft Crowdstrike:आज दुनिया भर के विंडोज सिस्टम में एक एरर देखा गया है.जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. अगर आप के भी सिस्टम पर भी ये एरर दिखा जिसके कारण आपके सिस्टम का स्क्रिन ब्लू हो गया है तो इन खास बातों पर ध्यान दें.

Microsoft Crowdstrike:स्क्रीन ब्लू हो जाएं तो रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो डेड हो सकता है आपका सिस्टम

Microsoft Crowdstrike:आज विंडोज यूज करने वालों लोगों के सिस्टम पर एक एरर आया है. जिसके कारण दुनिया भर के लोगों को अपना काम करने में दिक्कत आई है. इस एरर को Microsoft के इंजीनियर फिक्स करने की कोशिश कर रहे है. इस एरर का असर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया है.

विंडोज में आये इस एरर को ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ नाम दिया गया है. आज हम इस स्टोरी में हम आपको ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ मतलब समझा रहे और बता रहे है कि अगर आप की स्क्रिन भी अगर ब्लू हो जी रही तो इस स्थति में आप को क्या करना चाहिए.

 

Crowdstrike 

इस एरर के दिखते ही दुनिया भर में Crowdstrike की बातें होने लगी है और सोशल मीडिया पर Crowdstrike ट्रेंड कर रहा है. Crowdstrike एक साइबर सिक्योरिट सर्विस है,ये यूजर्स बिजनेस को सिक्योरिटी सॉल्यूशन की सर्विस देता है. ये अपने सिस्टम की मदद से साइबर अटैक्स को रोकने की मदद करता है.

 

क्या है ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ?

ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ को BSOD भी कहा जाता है. यह एक एरर जो विंडोज ओएस पर देखा गया है. ये एरर अगर आप को सिस्टम पर होता है तो आपका सिस्टम अचानक बंद हो सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि इसी एरर के वजह से भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में एयरपोर्ट और बैकों की सर्विस एकाएक ठप हो गयी थी.

 

स्क्रीन ब्लू हो जाएं तो क्या करें?

अगर आप का भी सिस्टम  BSOD का शिकार हो रहा है. यानि की अगर आपरे भी विंडोज सिस्टम की स्किन भी ब्लू हो जा रही है तो इस स्थिति में अपने विंडोज सिस्टम पर काम बंद करके ऑफ कर दे. लैपटॉप या डेस्कटॉप के साथ छेड़छाड़ करने पर सिस्टम में खराबी आ सकती है. ऐसे में आपको Microsoft के टेक्निकल अलर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए.

 

Trending news