ये तोप हवा में ही करती है मच्छरों का खात्मा! Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11984179

ये तोप हवा में ही करती है मच्छरों का खात्मा! Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप

क्या आप जानते हैं कि एक इंजीनियर ने कुछ ऐसा बना दिया है जिससे मच्छरों की खैर नहीं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

ये तोप हवा में ही करती है मच्छरों का खात्मा! Video देखकर हैरान रह जाएंगे आप

मच्छर...ये शब्द सुनते ही किसी भी इंसान की नसों में खून दौड़ने लगता है. मच्छर एक ऐसा कीट है जो इंसानों को सबसे ज्यादा परेशान करता है. मच्छर के काटने से इंसानों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में मच्छरों को भगाने या मारने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक इंजीनियर ने कुछ ऐसा बना दिया है जिससे मच्छरों की खैर नहीं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

आयरन-डोम सिस्टम जैसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम दिखाया गया है जो मच्छरों को मारता है. यह वीडियो इजराइल के आयरन-डोम सिस्टम से प्रेरित है, जो हवा में आते हुए रॉकेट्स को हवा में उड़ा देता है.

 

 

मच्छर को पहचानते ही काम करता है शुरू

वायरल वीडियो में दिख रही मशीन एक लेजर लाइट मशीन है. यह मशीन मच्छरों को मारने के लिए एक शक्तिशाली लेजर लाइट का इस्तेमाल करती है. मशीन में एक कैमरा लगा होता है, जो मच्छरों को सेंस करता है. जैसे ही कैमरा मच्छर को सेंस करता है, तो मशीन तुरंत उस पर लेजर लाइट फायर करती है. लेजर लाइट की शक्ति इतनी अधिक होती है कि यह मच्छर को तुरंत मार देती है.

वीडियो में एक डायरी भी दिखाई गई है, जिसमें मरे हुए मच्छरों को चिपकाया गया है और उसके साथ ही टाइम भी लिखा गया है. साफ दिखाई दे रहा है कि लगभग एक मिनट में ही कई मच्छरों को ढेर किया गया है. डायरी में दर्ज समय से पता चलता है कि मशीन एक मिनट में कितने मच्छरों को मार सकती है.

Trending news