नए रंग में जलवे बिखेरने आया Motorola का ये Cute Smartphone, देखकर लोग बोले- उफ्फ! नजर न लगे
Advertisement
trendingNow11470993

नए रंग में जलवे बिखेरने आया Motorola का ये Cute Smartphone, देखकर लोग बोले- उफ्फ! नजर न लगे

Motorola ने स्टाइलिश कलर वाला स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है. फोन दिखने में काफी शानदार लग रहा है और फीचर्स भी जबरदस्त मिल रहे हैं. आइए जानते हैं Motorola Edge 30 Fusion के बारे में डिटेल में...

 

नए रंग में जलवे बिखेरने आया Motorola का ये Cute Smartphone, देखकर लोग बोले- उफ्फ! नजर न लगे

Motorola ने इसी साल सितंबर में Motorola Edge 30 Fusion को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. अब कंपनी ने शानदार कलर में इस फोन को अमेरिकन मार्केट में पेश किया है, जिसका नाम Viva Magenta है, जो पैनटोन कलर ऑफ द ईयर 2023 है. नए कलर में फोन काफी जबरदस्त लग रहा है. Pantone पिछले करीब 20 सालों से कलर ऑफ द ईयर चुनता आ रहा है. कलर की च्वाइज वो ग्लोबल ट्रेंड और थीम को ध्यान में रखकर करता है. बता दें, मोटोरोला ने ग्लोबली Pantone के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में इस कलर में मोटोरोला ने फोन लॉन्च किया है. अमेरिकन एडीशन के फीचर्स इंटरनेशनल वैरिएंट के समान हैं. 

fallback

Motorola Edge 30 Fusion Price

Motorola Edge 30 Fusion (Viva Magenta color variant) की कीमत 799.99 डॉलर (65,095 रुपये) है. फोन के साथ Moto Buds 600 ANC TWS ईयरबड्स भी मिलते हैं. अगर आप बड्स नहीं खरीदना चाहते हैं तो फोन की कीमत 699 डॉलर (56,958 रुपये) हो जाएगी, लेकिन फोन ब्लू वैरिएंट में मिलेगा. फोन केवल एटी एंड टी और टी-मोबाइल के साथ काम करेगा.

Motorola Edge 30 Fusion Specifications

Motorola Edge 30 Fusion में 6.5-इंच का सेंटर्ड पंच-होल 10-बिट कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें  2400 x 1080 पिक्सल फुल HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है. फोन में 144HZ का रिफ्रेश रेट और 360HZ का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. फोन के नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर और 110 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट मिलता है और रेडी फॉर सपोर्ट के साथ Android 12 को बूट करता है.

Motorola Edge 30 Fusion Camera & Battery

Motorola Edge 30 Fusion में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 32MP का सेल्फी शूटर मिलता है. फोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी मिलती है. अतिरिक्त फीचर्स में फोन डिवाइस डुअल सिम, 5जी, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी (यूएसबी 3.1) को सपोर्ट करता है. फोन में पीछे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन सपोर्ट मिलता है. साथ ही मॉडल में डुअल स्पीकर्स हैं, जो डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता हैं. साथ ही फोन IP52 रेटिंग रेटिंग के साथ आता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.

Trending news