नई दिल्ली: Motorola अपना फ्लैगशिप Moto G 5G स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च कर सकता है. साथ ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नया स्मार्टफोन पॉकेट फ्रेंडली भी होगा. आइए बताते हैं क्या है नया अपडेट...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिसंबर में लॉन्च हो सकता है नया फोन
टेक साइट TelecomTalk के अनुसार Moto G 5G अगले महीने लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नए Moto G 5G की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. 


Moto G 5G के स्पेसिफिकेशन
नए स्मार्टफोन में मोटोरोला Qualcomm Snapdragon 750G SoC का प्रोसेसर दे रहा है. OnePlus Nord में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.


कई ब्रैंड्स से होगी टक्कर
iPhone 12 लॉन्च होने के बाद से ही 5G सेगमेंट में टक्कर शुरू हो गई है. हाल ही में OnePlus और Samsung भी इसी सेगमेंट में अपने कई स्मार्टफोन्स उतारने की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में मोटोरोला भी पीछे नहीं रहना चाहता. कंपनी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को भारत में उतार सकती है. 


ये भी पढ़ें: OnePlus 9 का डिजाइन हुआ लीक, इसके फीचर्स आपको दिवाना बना देंगे


ट्रिपल रियर कैमरा से लैस
Motorola Moto G 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो कि Samsung GM1 सेंसर के साथ है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला तीसरा कैमरा है.